Bharat Express

WPL SPECIAL: दिल में खुशी, आंखों में नमी… फाइनल मैच के टॉप-5 मोमेंट्स; देखें VIDEO

MI vs DC: फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

WPL

Photo- @wplt20/Twitter

Mumbai Indians win inaugural title: महिला आईपीएल के ऐतिहासिक सीजन का अंत यादगार रहा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने WPL के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को एक लास्ट ओवर थ्रिलर मुकाबले में सात विकेट से हराया. लो-स्कोरिंग मैच होने के बावजूद दोनों टीमों के बीच खतरनाक टक्कर हुई.  इस खिताबी जीत में कुछ खिलाड़ियों का रोल काफी अहम अहम रहा. एक नजर उन खिलाड़ियों पर जिनका परफॉर्मेंस शानदार रहा…

WPL 2023  में मिले ये अवॉर्ड्स:

-मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: हीली मैथ्यूज
-पर्पल कैप: हीली मैथ्यूज कैच
– प्लेयर ऑफ द सीजन अवॉर्ड: हरमनप्रीत कौर
-ऑरेन्ज कैप: मेग लैनिंग
-इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर: यास्तिका भाटिया

ये भी पढ़ें: क्या खत्म हो गया भुवी-रहाणे समेत इन दिग्गजों का करियर? BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट केएल राहुल के लिए भी बजा रहा खतरे की घंटी!

दिल में खुशी, आंखों में नमी… मैच के टॉप-5 मोमेंट्स

 

मुंबई इंडियंस बनी WPL की पहली चैंपियन

इस टूर्नामेंट में सबसे खास बात ये रही की मुंबई इंडियंस ने जिस धमाकेदार अंदाज में टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, उसका अंत भी इस टीम ने शानदार किया. इस टीम ने शुरुआत से ही ये साबित कर दिया था की वो लीग की सबसे बेस्ट टीम है. IPL में अपनी बादशाहत साबित कर चुकी इस फ्रेंचाइजी ने महिला आईपीएल का आगाज भी बॉस की तरह ही किया है. फाइनल मैच की शुरुआत नाटकीय रही.

फुलटॉस को लेकर शुरुआत में काफी विवाद हुआ. हैरान करने वाली बात ये है की दिल्ली ने अपने तीन बड़े विकेट फुलटॉस बॉल पर ही खोए. हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि ये मैच हाई-स्कोरिंग हो लेकिन इस पिच पर फैंस को खूब मदद मिली. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शुरुआत में काफी संघर्ष किया.

मुंबई को मिले 6 करोड़

फाइनल मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस को विमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल जीतने पर 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी इनाम में मिली. दूसरे नंबर पर रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ और एलिमिनेटर हार कर तीसरे नंबर पर रहने वाली यूपी वॉरियर्ज को 1 करोड़ रुपए मिले. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स को टीम को बगैर प्राइज मनी के संतोष करना पड़ा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read