Bharat Express

UP-W vs RCB-W: बेंगलुरु हारा तो बाहर, यूपी की नजर जीत पर, देखें पॉसिबल प्लेइंग-11

RCB ने अपने पांचो मुकाबले हारे है. उनके टेबल में 0 पॉइंट्स है. आरसीबी को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना ही होगा.

WPL

Photo- Women's Premier League (WPL) (@wplt20)/ Twitter

UP-W vs RCB-W Dream11 Team Prediction: महिला प्रीमियर लीग में आज यूपी वारियर्ज और आरसीबी के बीच मैच होगा. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. यूपी के मुकाबले ये मैच बेंगलुरु के लिए बेहद अहम है, या यूं कहब लीजिए करो या मरो वाला मुकाबला होगा. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में अब तक पहली जीत की तलाश में है. इस टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और उन्हें सबमें हार मिली है.यूपी ने अब तक 4 मैच खेले है. इसमें उसे 2 में जीत और 2 में हार मिली है. खास बात यह है कि दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का ये दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले यूपी ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में आरसीबी को 10 विकेट से हराया था. ऐसे में न केवल आरसीबी इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोलना चाहेगी बल्कि यूपी से अपना पुराना हिसाब चुकता भी करना चाहेगी.

बेंगलुरु को पहली जीत का इंतजार

विमेंस प्रीमियर लीग रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए अब तक काफी खराब रहा है. सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. अगर स्मृति मंधाना की टीम ये मुकाबला भी हार जाती है तो उनका सफल टूर्नामेंट में खत्म हो सकता है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS ODI: टेस्‍ट के बाद वनडे की बारी, भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रोमांचक होगी जंग, देखें पूरा शेड्यूल

पिच रिपोर्ट
डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है. बल्लेबाजी के लिए पिच वरदान है. टॉस जितने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी.

अब जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 

UPW: एलिसा हीली (C), श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, शबनिम इस्माइल, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़

RCB: स्मृति मंधाना (C), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, सोभना आशा, रिचा घोष (WK), हीथर नाइट, श्रेयांका पाटिल, प्रीति बोस, मीगन शट, दिशा कसत और रेणुका सिंह

WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी का फ्लॉप शो

स्मृति मंधाना की अगुआई में इस टीम को अब तक खेले अपने हर मैच में हार का सामना करना पड़ा है. कई लोग स्मृति मंधाना के चल रहे संघर्षों के कारण उनकी रणनीति की आलोचना कर रहे हैं. RCB ने अब तक 5 मैच खेले हैं और ये पांचों ही मैच वो हारे हैं. फैंस को टीम की हार का तो दुख है ही, लेकिन उनके लिए उससे भी बड़ा दुख है स्मृति का फ्लॉप शो जो टीम की हार का सबसे बड़ा कारण है. इन पांचों ही मैचों में न सिर्फ कप्तानी बल्कि स्मृति मांधना बल्ले से भी नाकाम दिखी. 5 मैचों में उनक बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया. सारे मैचों में बनाए रनों को मिला भी दें तो भी उनके कुल जमां 100 रन नहीं होते.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read