Photo- Hockey India (@TheHockeyIndia)/Twitter
Hockey India: इंडियन मेंस हॉकी टीम 13 जनवरी से भुवनेश्वर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से काफी उम्मीदें हैं. टीम इंडिया आज यानी शुक्रवार को स्पेन के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी. टूर्नामेंट को लेकर देश में उत्साह है, और अब इस लिस्ट में क्रिकेटर्स का नाम भी जुड़ चुका है. हॉकी वर्ल्ड कप का खुमार हर किसी पर साफ नजर आ रहा है, और अब बस उम्मीद की जा रही है कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहे.
क्रिकेटर्स पर भी चढ़ा हॉकी वर्ल्ड कप का खुमार
बता दें, भारतीय हॉकी टीम को पहले मैच से पहले विराट कोहली ने शुभकामनाएं दीं. विराट ने ट्विटर पर लिखा, वर्ल्ड कप के लिए भारतीय हॉकी टीम को मेरी शुभकामनाएं. खेलों और आनंद लो. हम सब टीम का सपोर्ट कर रहे हैं. गुड लक. विराट कोहली के साथ साथ महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज ने एक खास वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत की स्पेन से टक्कर, आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा भारी
My best wishes to our Indian men's hockey team for the World Cup. Go and enjoy yourself, we all are backing you. Good luck. 🇮🇳💪
— Virat Kohli (@imVkohli) January 13, 2023
Jeetega bhai jeetega INDIA jeetega!!
I'm cheering team INDIA this hockey world cup!! Let's goooooo boys!! ❤️🏑@TheHockeyIndia @sports_odisha @16Sreejesh @manpreetpawar07 #HockeyWorldCup2023 #TeamIndia pic.twitter.com/O4IHU3R8kl— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) January 12, 2023
इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी भारतीय हॉकी टीम को विश किया. वहीं वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने भी टीम को जीत के लिए ट्वीट किया और शुभकामनाएं दी.
Wishing the Indian Men's Hockey Team all the very best for the Hockey World Cup.
We'll all be cheering for you!
Chak De! 🏑 🇮🇳@TheHockeyIndia— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 13, 2023
As our men's hockey team gear up for the World Cup. Wishing them all the best for the showpiece event.@TheHockeyIndia 🇮🇳🙌
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 12, 2023
Wishing Team India🇮🇳 lots of success in the #HockeyWorldCup2023 Let’s cheer our team! @TheHockeyIndia
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 13, 2023
इंडियन हॉकी टीम इस प्रकार है –
गोलकीपर: कृशन बी पाठक और पीआर श्रीजेश
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह
मिडफील्डर: विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह , हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह
फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह
स्टैंड बॉय: राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.
टीम इंडिया का मुकाबला स्पेन से
भारतीय पुरुष हॉकी टीम राउरकेला में हॉकी विश्व कप 2023 के अपने शुरुआती मैच में एक युवा और उत्साहित स्पेनिश पक्ष से भिड़ेगी. टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया अपने 47 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. बीते कुछ साल इंडियन हॉकी के लिए शानदार रहे, ऐसे में फैंस की उम्मीदें टीम इंडिया से बढ़ गई है. मनप्रीत सिंह एंड कंपनी ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद अब ओडिशा में अपने नाम का लोहा मनवाने के लिए तैयार है. टीम इंडिया पहले मुकाबले में शाम 7 बजे से स्पेन के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.