Photo- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets)/Twitter
Faf du Plessis Hits Biggest Six Of IPL 2023: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस का जलवा देखने को मिला. घर पर अपना दूसरा गेम खेल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की. सबसे पहले, कोहली ने 44 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली और बाद में ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ आरसीबी को 212 रन के बड़े टोटल तक पहुंचा दिया. इस बीच फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से ऐसा ‘सिक्सर’ निकला जिसने सबको हैरान कर दिया.
डुप्लेसी ने ठोका IPL 2023 का सबसे लंबा सिक्सर
मैच के दौरान डु प्लेसिस ने एलएसजी के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के खिलाफ बैकफुट से एक बड़ा शॉट लगाया. डु प्लेसिस ने गेंद को इतनी ताकत से मारा कि वह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर चली गई और ग्लेन मैक्सवेल भी शॉट से चौंक गए. यहां तक विराट कोहली भी अपनी कुर्सी से उठने पर मजबूर हो गए.
ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी, IPL में Virat Kohli का महारिकॉर्ड तोड़ेगा ये 23 साल का बल्लेबाज
Absolute Carnage 🔥🔥@faf1307 deposits one out of the PARK 💥💥
We are in for an entertaining finish here folks!
Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/ugHZEMWHeh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
बता दें, यह आईपीएल 2023 सीजन का अब तक का सबसे बड़ा छक्का था. फाफ डु प्लेसिस का शॉट 115 मीटर लंबा था. हालांकि IPL में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड एल्बी मॉर्कल के नाम है, जिन्होंने 125 मीटर का सिक्सर ठोका था.
RCB के बल्लेबाजों ने जमकर लूटे रन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने धुआंधार बल्लेबाजी की और लखनऊ के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. सिर्फ 50 गेंदों में डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने 115 रन कूटते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया. मैक्सवेल-डु प्लेसिस की शानदार साझेदारी ने बैंगलोर का स्कोर 212 रन तक पहुंचा दिया. डु प्लेसिस (79 रन), विराट कोहली (61 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (59 रन) की शानदारी पारी खेली.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
-RCB: फाफ डुप्लेसी (C), विराट कोहली, महिपाल लोमरोड़, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल.
-LSG: केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश कान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई.