Virat Kohli (Video Screenshot)
Haris Rauf on Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को लगातार दो छक्के जड़ते हुए भारत-पाकिस्तान के इतिहास में सबसे यादगार पारियों में से एक का नजारा भारतीय फैंस को दिखाया था. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के हीरो रहे विराट कोहली की वो पारी न केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि पूरे पाकिस्तान को भी हमेशा याद रहेगी. खासतौर से 19वें ओवर के आखिरी दो गेंद पर मारे गए छक्के न पाकिस्तान भूल पाएगा और न हीं हारिस रऊफ जिनकी गेंद पर विराट कोहली ने ये शॉट्स खेले थे. मजेदार बात ये है की हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें इस घटना के बारे में हारिस रऊफ ने कुछ खास कहा है.
हारिस रऊफ को याद आई वर्ल्ड कप की पिटाई
वायरल हुए एक वीडियो में हारिस रऊफ एक पाकिस्तानी शो में बतौर गेस्ट नजर आए. शो में हारिस रऊफ की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी जिसके बाद बड़े पर्दे पर व्यक्तित्व का अनुमान लगाने के लिए मेजबान ने उन्हें कुछ मजेदार संकेत दिए जो कि विराट कोहली की छवि थी.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर! सामने आई बड़ी वजह
दरअसल, स्क्रीन पर कोहली दिखाई दे रहे थे, होस्ट ने रउफ से कहा, “ये है तो इंसान लेकिन कई मुल्कों में इनको इंसान नहीं समझा जाता है. ये रख रख के देता है.” वह एक के बाद एक शॉट मारता है, जिसके बाद रऊफ ने कोहली के नाम का अनुमान लगाया. जो बिल्कुल सही जवाब था.
The moment he said "Rakh Rakh ke deta hai" pic.twitter.com/shVoRtGZwn
— Jahazi (@Oye_Jahazi) January 7, 2023
कोहली दोबारा नहीं मार सकते वैसे शॉट्स-हारिस रऊफ
उसी शो के दौरान, रऊफ – जो कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने कहा कि कोहली ने एमसीजी में पाकिस्तानी गेंदबाजी के खिलाफ जो शॉट लगाए हैं, वे दुर्लभ हैं और उन्होंने माना कि खुद कोहली भी उन्हें दोबारा नहीं दोहरा सकते क्योंकि उस दिन उनकी टाइमिंग परफेक्ट थी. जो कोई भी क्रिकेट जानता है वह जानता है कि वह किस तरह का खिलाड़ी है. उसने अब वह शॉट खेला है, मुझे नहीं लगता कि वह फिर से ऐसा कर सकता है. ऐसे शॉट काफी अलग हैं, आप उन्हें बार-बार नहीं मार सकते.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.