Bharat Express

VIDEO: ईशान किशन ने Shubman Gill को लगाया थप्पड़! युजवेंद्र चहल बने चश्मदीद गवाह

शुभमन गिल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल दिखाई दे रहे हैं.

Shubman Gill

Shubman Gill and Ishan Kisha/ Screengrab

VIRAL VIDEO: टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने जीवन के सबसे बेस्ट दौर में है. बीते कुछ महीने में इस होनहार युवा क्रिकेटर ने अपने आप को हर फॉर्मेट में साबित किया है. बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने और इसके बाद छह मैचों में तीन एकदिवसीय शतक (दोहरे शतक सहित) लगाने के बाद, गिल ने टी20ई में भी अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. बता दें, गिल सबसे छोटे प्रारूप में शतक जड़ने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शुभमन गिल, ईशान किशन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल दिखाई दे रहे हैं.

ईशान किशन ने गिल को लगाया थप्पड़!

शुभमन गिल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके अलावा ईशान किशन और युजवेंद्र चहल दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, तीनों ने मस्ती के लिए एक फनी वीडियो बनाया. ईशान ने गिल के कई थप्पड़ मारे. यहां तक कि गिल ने अपने आप को भी थप्पड़ मारा. वहीं, युजवेंद्र चहल कुर्सी लगातार यह नजारा देखते रहे. बता दें गिल, किशन और चहल रोडीज शो की एक्टिंग कर रहे थे.

गिल ने एक वीडियो साझा किया, जहां उन्होंने किशन के साथ लोकप्रिय रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ के एक  वायरल ऑडिशन को फिर से बनाया. गिल ने प्रतियोगी की भूमिका निभाई, जबकि किशन ने एक जज की भूमिका निभाई और दोनों ने थप्पड़ सहित उस ऑडिशन के हर पल का अभिनय किया. खास बात ये रही की ये वीडियो तुरंत वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें: Devika Vaidya: भारत की महिला लेग स्पिन ऑलराउंडर ने कहा, ‘विश्व कप जीतना मेरा अंतिम सपना’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

इंडिया के फ्यूचर हैं गिल

सुनिल गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अब शुभमन गिल. जी हां… गिल का नाम अब इन दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शुमार किया जाने लगा है और ऐसा माना जा रहा है कि गिल ही वो अगले बल्लेबाज हैं जो भविष्य में न सिर्फ इंडियन क्रिकेट को लीड करेंगे बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी इनकी बल्लेबाजी का डंका बजेगा. और ऐसा यूं ही नहीं कहा जा रहा बल्कि गिल के बल्ले से निकलने वाले शतक समीक्षकों को ऐसा कहने पर मजबूर कर रहे हैं. बता दें कि नए साल में गिल 5 शतक जड़ चुके हैं जिसमें वनडे में एक दोहरा शतक भी शामिल है.

Also Read