Shaheen Afridi Wedding
Shaheen Afridi Wedding: क्रिकेट जगत में इन दिनों शादियों का दौर जारी है. केएल राहुल, अक्षर पटेल के बाद अब पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. शाहीन ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा (Ansha) से निकाह किया है. यह निकाह 3 फरवरी को कराची में हुआ. इस दौरान कराची में शादाब खान, बाबर आजम, फखर जमान और सरफराज अहमद जैसे कई पाकिस्तानी क्रिकेटर मौजूद रहे. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हुईं. शाहीन शाह अफरीदी मौजूदा वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम गेंदबाज बन चुके हैं. आपको बता दें शाहीन-अंशा की सगाई दो साल पहले हुई थी.
जानें कौन है शाहीन की पत्नी अंशा ?
अंशा पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की दूसरी बेटी हैं. शाहिद अफरीदी की पांच बेटियां हैं. जिनके नाम अंशा अफरीदी, अक्शा अफरीदी, असमारा अफरीदी, अज्वा अफरीदी और अरवा अफरीदी हैं. अंशा अफरीदी एक पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं. जिनका जन्म 06 दिसंबर, 2000 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था. अंशा बेहद खूबसूरत हैं. कई बार उन्हें अपने पिता को चीयर करते मैच में भी देखा गया है. वह यूके की एक मेडिकल छात्रा है, और शाहीन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अंशा से शादी करना चाहते हैं.
बाद में शाहीन के परिवार ने शाहिद के परिवार के साथ शादी की बातचीत शुरू की थी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने इसे स्वीकार कर लिया था. 2021 में, अंशा और शाहीन अफरीदी की जोड़ी ने दोनों परिवारों की शुभकामनाओं के साथ एक करीबी समारोह में सगाई की. लेकिन कोरोना के कारण शादी में देरी हुई. अंशा अफरीदी एक पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिनका जन्म बुधवार, 06 दिसंबर, 2000 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था.
Congratulations to Shaheen Shah Afridi on his Nikkah ceremony! ⭐ pic.twitter.com/OGuwdrYOo6
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) February 3, 2023
The look sooo cute together
MashaAllah ❤️ #anshaafridi#ShaheenShahAfridi pic.twitter.com/To90e7ruHt— Dr. Maaham Khan (@LazyMeem) February 3, 2023
अंशा और शाहीन का निकाह सिटी ऑफ लाइट कहे जाने वाले कराची शहर में बड़ी धूमधाम से हुआ. शाहीन और मेहमानों के कई फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.