Bharat Express

WIPL 2023: इस दिन से शुरू होगा महिला आईपीएल, 24 मार्च को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला!

महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है और यह टूर्नामेंट 26 फरवरी तक चलेगा.

Women's IPL

Women's IPL

WIPL 2023 Schedule: महिला आईपीएल के ओपनिंग सीजन के लिए मंच तैयार है. रिपोर्ट्स के अनुसार टूर्नामेंट 4 से 24 मार्च तक आयोजित किया जा सकता है. हालांकि महिला आईपीएल की तारीख अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है, लेकिन काफी हद तक टूर्नामेंट इस तय सीमा के आस पास ही होगा. भारत में वर्ष भर क्रिकेट की विशाल मात्रा को देखते हुए, एक टूर्नामेंट के लिए एक कार्यक्रम निर्धारित करने के लिए उचित समय निकालना बहुत मुश्किल है. इसलिए महिला आईपीएल का पहला सीजन महिला टी20 वर्ल्ड कप और पुरुष आईपीएल के बीच में किया जाएगा.

महिला आईपीएल की 4 मार्च से हो सकती है शुरुआत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, WPL की शुरुआत चार मार्च से हो सकती है, जबकि 24 मार्च को फाइनल खेला जा सकता है। वहीं, पुरुषों के आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च या फिर एक अप्रैल से हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Republic Day: गणतंत्र दिवस के रंग में रंगे भारतीय खिलाड़ी, विराट कोहली ने शेयर की दिल छू लेने वाली पोस्ट

4670 करोड़ रुपए में बिकी 5 टीमें

तीन आईपीएल टीमों और दो नए प्रवेशकों ने महिला आईपीएल की पांच टीमों को हासिल करने के लिए संयुक्त रूप से करीब 4670 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. भारतीय महिला क्रिकेट ने इस दिन का लंबे समय से इंतजार किया है. बीसीसीआई ने बुधवार 25 जनवरी को लीग की नई 5 फ्रेंचाइजियों का ऐलान कर दिया, जिसमें सबसे ऊंची बोली अहमदाबाद के नाम लगी है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बताया है कि महिला आईपीएल का आधिकारिक नाम अब महिला प्रीमियर लीग (WPL) कर दिया गया है. बता दें, महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उतरने वाली पांच टीमें मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली रहेंगी.

तीसरी महिला फ्रेंचाइजी T 20 लीग
BCCI द्वारा शुरु की जा रही विमेन IPL इंडिया में महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ी क्रांति की तरह है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद इंडिया ऐसा तीसरा देश है जो महिला फ्रेंचाइजी लीग शुरु करने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के विमेंस बिग-बैश 2015 में जबकि इंग्लैंड में 2022 में विमेंस द हंड्रेंड लीग की शुरुआत हुई थी. विमेन IPL की शुरुआत फरवरी के आखिरी या मार्च के पहले सप्ताह में हो सकती है.

Bharat Express Live

Also Read