PhotO-Women's Premier League (WPL) #WPL2023/ Twitter
WPL 2023 Opening Ceremony: ऐतिहासिक महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात ज्वायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के साथ होगी. उद्घाटन मैच शनिवार (आज) को रात 08.00 बजे से शुरू होगा. टॉस रात 07.30 पर होगा. प्रशंसकों के लिए गेट शाम 4.00 बजे खुलेंगे और वे उद्घाटन समारोह देखने में सक्षम होंगे, जो शाम 6:25 बजे से शुरू होगा. टूर्नामेंट के ओपनर में ग्लिट्ज और ग्लैमर जोड़ने के लिए बॉलीवुड सितारे होंगे, जिसमें कियारा आडवाणी और कृति सेनन शामिल हैं. डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा, सबसे पहले, गायक-गीतकार एपी ढिल्लों मंच पर अपने कुछ संगीतमय चार्टबस्टर्स का प्रदर्शन करेंगे.
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात जाइंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होने के साथ लीग की धमाकेदार शुरुआत होने की उम्मीद है. कुछ बड़े नाम दोनों टीमों में शामिल हैं, और ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. MI का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही हैं. उनकी टीम में नेट साइवर, हेले मैथ्यूज और पूजा वस्त्राकर जैसी धाकड़ खिलाड़ी शामिल है. गुजरात जायंट्स का नेतृत्व बेथ मूनी कर रही हैं और इसमें ऐश गार्डनर, हरलीन देओल, सोफिया डंकले और स्नेह राणा जैसे कुछ बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. देखा जाए तो गुजरात के पास खतरनाक बॉलिंग अटैक है लेकिन मुंबई की टीम भी किसी मायने में कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: WPL 2023: ‘अडानी vs अंबानी’, आज होगा महिला प्रीमियर लीग का आगाज, देखें कैसी हो सकती है ड्रीम-11 टीम
पिच रिपोर्च
डीवाई पाटिल की पिच रन स्कोरिंग में मदद करेगी. यह बल्लेबाजी की सतह है और यहां गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी. 160-165 यहां एक अच्छा स्कोर हो सकता है. टॉ, जीतने वाली टीम इस पिच पर पहले गेंदबाजी चुन सकती है.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात जाइंट्स: बेथ मूनी (C), सबबिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, ड्रांडिया डॉटिन, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (C), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, नैट स्कीवर, यास्तिका भाटिया, क्लो ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक
INPUT- IANS
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.