Bharat Express

Kerala

पीएम मोदी का यह दौरा विपक्ष की वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और घातक भूस्खलन में प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे को बढ़ाने की मांग के बीच हो रहा है.

Wayanad Tragedy: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष ने केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. आइए जानते हैं इस बारे में पूर्व गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने संसद में क्या कहा था.

आज राहुल गांधी ने संसद में कहा कि वायनाड में भीषण त्रासदी हुई है. वे कुछ दिन पहले अपनी बहन के साथ वायनाड गए थे और वहां त्रासदी से हुई तबाही, लोगों के दर्द और पीड़ा को अपनी आंखों से देखा.

केरल में बाढ़ और भूस्खलन की आपदा के बीच भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन सेवाओं और स्वयंसेवकों के कर्मियों वाली 1,000 से अधिक सदस्यीय बचाव टीम कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. 152 लोग अभी लापता बताए गए हैं.

केरल में अब तक की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा के छठे दिन भी लोगों की तलाशी का अभियान जारी है. CM पी. विजयन ने कहा कि घर-जमीन खो चुके लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार टाउनशिप बनाएगी. राहुल गांधी ने भी लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए 100 घर बनाने का ऐलान किया.

केरल में अब तक की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा के 5वें दिन भी बचाव अभियान जारी रहा. रक्षा बलों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन सेवा और स्वयंसेवकों के 1,500 से अधिक बचावकर्मी लोगों को बचाने में लगे.

मुंडक्कई और पुंचिरी मट्टम गांव के लोगों ने कहा कि "भाई उन्हें कार रोकने के लिए कहो, हम वही लोग हैं, जिन्होंने उन्हें वोट देकर सांसद बनाया है."

केरल में अब तक की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा के चौथे दिन भी बचाव अभियान जारी रहा. विभिन्न बलों के अलावा स्थानीय लोगों से ली गई एक हजार से अधिक सदस्यीय बचाव टीम को नौ समूहों में बांटा गया है, जो राहत-बचाव कार्य में लगे हैं.

बीते 30 जुलाई की रात को केरल के वायनाड जिले में विनाशकारी भूस्खलन की एक श्रृंखला ने भयानक तबाही मचाई है. जान गंवाने के अलावा सैकड़ों लोग घायल और लापता हैं.

Adani Group News: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने के केरल में हुए लैंडस्लाइड पर दुख जताया. उन्होंने कहा, 'मैं आमजन की मौतों से मैं बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. हमारा ग्रुप इस कठिन समय में केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है.'