Bharat Express

LPG Subsidy: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, अब सस्ती कीमत पर मिलेगी रसोई गैस, सरकार ने किया सब्सिडी का ऐलान

LPG Subsidy: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है. रसोई गैस पर सरकार ने सब्सिडी देने का ऐलान किया है.

एलपीजी सिलेंडर

Ujjawala Yojana: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत देते हुए घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की घोषणा की है. सरकार के इस ऐलान के बाद लोगों को सस्ती कीमत पर रसोई गैस मिल सकेगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की नई अधिसूचना के बाद उज्ज्वला योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को प्रति वर्ष 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा. 200 की सब्सिडी दी जाएगी. वहीं, सरकार ने एक साल में 12 सिलेंडर भरने की भी अनुमति दी है. इसका मतलब यह है कि केंद्रीय कैबिनेट ने एक वित्त वर्ष के दौरान 12 रसोई गैस सिलेंडर पर प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है.

केंद्र सरकार पर कितना पड़ेगा बोझ 

केंद्र सरकार के इस फैसले से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल व्यय 6,100 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 7,680 करोड़ रुपये हो जाएगा. यह बोझ केंद्र सरकार के खजाने पर पड़ेगा. कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस सब्सिडी को मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें- रेलवे के साथ मिलकर कर सकते हैं अच्छी कमाई, हर महीने 60 से 80 हजार की इनकम, जानें कैसे

ये कंपनियां पहले से ही यह सब्सिडी दे रही हैं 

सभी प्रमुख तेल विपणन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) 22 मई 2022 से यह सब्सिडी दे रही हैं. केंद्र सरकार ने अपने बयान में कहा है कि कई कारणों से रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि. ऐसे में जरूरी है कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इससे बचाया जाए. इस कारण अनुदान स्वीकृत किया गया है, जिससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी.

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 

इस माहिने केंद्र सरकार ने नाॅन-सब्सिडी 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ाने का एलान किया था, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी की कीमत 1,103 रुपये प्रति यूनिट हो गया है. वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 केजी की कीमत 350.50 रुपये बढ़कर 2,119.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुकी है.

Bharat Express Live

Also Read