Bharat Express

इंडिगो के बाद GoFirst ने दिया शानदार ऑफर, 1199 रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर

Flight Ticket Offers: इंडिगो के बाद एक और एयलाइन ने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. इसके तहत 1199 रुपये में सफर कर सकेंगे.

flight

इंडिगो के बाद एक और एयरलाइन ने यात्रियों के लिए शानदार टिकट डिस्काउंट ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यात्री 1,199 रुपये में घरेलू और 6,139 रुपये में अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत आप दो दिन यानी 24 फरवरी तक बुकिंग कर सकते हैं. यह पैकेज 23 फरवरी 2023 को पेश किया गया है.

गर्मियों के यात्रा सीजन से पहले हवाई यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में यह ऐलान लो-कॉस्ट एयरलाइन गो फर्स्ट ने किया है, जबकि इससे एक दिन पहले भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने भी कुछ ऐसा ही ऑफर दिया था. GoFirst ने कहा कि घरेलू किराया 1,199 रुपये से शुरू होगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किराया 6,139 रुपये से शुरू होता है.

ये भी पढ़ें- Bank Holidays March 2023: इस महीने ही निपटा लें अपने जरुरी काम, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

आप कब यात्रा कर पाएंगे

यह सेल 24 फरवरी तक चलेगी, जबकि यात्रा की अवधि 12 मार्च से 30 सितंबर, 2023 तक है. ऐसे में जो यात्री इस छूट का लाभ उठाना चाहते हैं, वे इसके तहत बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, इंडिगो ने 13 मार्च से 13 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए 2,093 रुपये की शुरुआती कीमत पर घरेलू उड़ान टिकट की पेशकश की है.

इंडिगो ने अपनी वेबसाइट और ट्विटर पर जानकारी दी है कि टिकटों की बिक्री 25 फरवरी तक जारी रहेगी. ऐसे में अगर कोई यात्री बुकिंग करता है तो वह 13 मार्च से 13 अक्टूबर 2023 तक यात्रा कर सकता है. इसके साथ ही कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.  बिक्री के दौरान जारी किया जाएगा, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: आज नोएडा आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव, कार्यकर्ताओं को देंगे ‘मिशन 2024’ फतह का मंत्र, राजपाल यादव की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

बता दें कि गर्मियों में हवाई यात्रा बढ़ जाती है. लोग छुट्टियां मनाने के लिए देश और विदेश के अलग-अलग स्थानों पर जाते हैं. ऐसे में एयरलाइंस इन मौके को भुनाना चाहती हैं और इस कारण यात्रियों को ​कम टिकट प्राइस पर सफर करने का मौका दे रही हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read