Bharat Express

यूपी के किसानों पर योगी सरकार मेहरबान, सिर्फ 3 फीसदी ब्याज पर मिलेगा कर्ज

Farmers Loan: 1 अप्रैल को शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष में इस बजट को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये करने से ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठाकर बेहतर ढंग से कृषि कार्यों को अंजाम दे पाएंगे.

उत्तर प्रदेश के किसानों को सरकार ने बड़ी सौगात दी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां (PACS) इस साल किसानों को 500 करोड़ रुपये फसली कर्ज के रूप में देने जा रही हैं. खास बात यह है कि इस कर्ज पर महज 3 फीसदी का ही ब्याज देना होगा. उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य राज्य के किसानों को 500 करोड़ रुपये का यह फसली ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराना है.

यह कर्ज सभी किसानों को नहीं मिलेगा

समितियों द्वारा कृषकों को दिये जाने वाले ऋण के अंतर को सरकार उनकी ब्याज दरों की छूट में अनुदान के रूप में समितियों को देगी.  सरकार का उद्देश्य है कि इस ऋण के माध्यम से किसानों को खेती में सुविधा हो और कृषि उत्पादन में वृद्धि हो. उल्लेखनीय है कि 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण केवल उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जो नियमित रूप से ऋण का भुगतान करते हैं. बाकी किसानों को कर्ज लेने के लिए 7 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. ऐसे में समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों के लिए यह सरकार की तरफ से तोहफे की तरह है.

ये भी पढ़ें- “अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति बन सकती है, तो मेरी क्यों नहीं..” मायावती की टिप्पणी पर दिल्ली LG ने मुकदमा चलाने की नहीं दी मंजूरी, जाने क्या है पूरा मामला ?

इस बार यूपी सरकार ने बढ़ाया बजट

बता दें कि हर साल सरकार इस योजना के तहत किसानों को कर्ज देती है, लेकिन इस साल बजट बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 300 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था और इसमें से 261.27 करोड़ रुपये का ऋण किसानों को दिया गया. वहीं चालू वित्त वर्ष के लिए भी 300 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। ऐसे में एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में इस बजट को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये करने से अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे और बेहतर तरीके से कृषि कार्यों का निष्पादन कर सकेंगे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read