Bharat Express

Government Scheme: सरकार इन महिलाओं को दे रही है 6000 रुपये, योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसके तहत महिलाओं को आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है. ऐसी ही एक स्‍कीम महिलाओं को 6 हजार रुपये देती है.

सरकार महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं लाती है, जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक मदद मिलती है. ऐसे ही आज हम एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को 6,000 रुपये की मदद दी जाती है. यह राशि केवल केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को दी जाती है. परिवार का कोई अन्य सदस्य इसका लाभ नहीं उठा सकता.

देशभर में कुपोषित बच्चे पैदा न हों इसके लिए सरकार ने मातृत्व वंदना योजना शुरू की है. इसके तहत गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. सरकार बच्चों की देखभाल और बीमारियों की रोकथाम के लिए 6000 रुपये देती है. इस योजना के लिए गर्भवती महिला की उम्र 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

राशि तीन किश्तों में मिलती है

मातृत्व वंदना योजना 1 जनवरी 2017 को शुरू की गई थी. इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद गर्भवती महिलाओं को यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है. वहीं, आखिरी किस्त 1000 रुपये सरकार बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में देती है. इस योजना के पहले चरण में गर्भवती महिलाओं को 1000 रुपये, दूसरे चरण में 2000 रुपये और तीसरे चरण में 2000 रुपये दिए जाते हैं.

पैसा सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाता है

केंद्र सरकार से मिलने वाली रकम सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाती है. अगर आपको इसके आवेदन में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

कैसे कर सकते हैं आवेदन

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana पर जा सकते हैं. यहां आप योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आप यहां से फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं और संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

Bharat Express Live

Also Read