Bharat Express

खुशखबरी! बिटिया के जन्‍म पर सरकार देगी 21 हजार रुपये, जानिए- कैसे?

Government Schemes: अगर आपके भी घर बिटिया ने जन्‍म लिया है तो आप भी एक सरकारी योजना के तहत 21 हजार रुपये के हकदार बन सकते हैं. आइए जानते हैं इसके तहत पात्रता क्‍या होनी चाहिए.

केंद्र सरकार के साथ ही कई राज्य सरकारें भी हैं जो गरीबों के साथ-साथ बेटियों के लिए भी कई योजनाएं लाती हैं. इन योजनाओं के तहत उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है. कुछ योजनाएं ऐसी भी हैं जिनके माध्यम से लड़कियों के जन्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत अगर आपके घर बेटी का जन्म होता है तो आपको 21,000 रुपये मिलेंगे. आइए जानते हैं कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?

यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है. यदि पहली बेटी का जन्म हरियाणा राज्य के अंतर्गत किसी अनुसूचित जाति जनजाति या बीपीएल परिवार में हुआ है या दूसरी बेटी का जन्म किसी अन्य जाति में हुआ है, तो उसे सरकार द्वारा एलआईसी के साथ 21,000 रुपये की राशि दी जाती है. जब बेटी 18 साल की हो जाएगी तो आप उसके खाते से यह रकम निकाल सकते हैं.

पैसा किसे मिलेगा

सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के लोग ही उठा सकते हैं. हरियाणा राज्य में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति या बीपीएल परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ केवल 22 जनवरी 2015 या उसके बाद जन्मी लड़कियों को ही मिलेगा. इस योजना को शुरू करके सरकार लड़कों के मुकाबले लड़कियों के अनुपात में सुधार लाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- Big Boss OTT 2: बिग बॉस से बाहर होते ही  आशिका भाटिया ने एल्विश यादव को कह दी ये बात, कहा- मनीषा रानी की जगह मैं होती तो.… 

कैसे कर सकते हैं आवेदन

-सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट wcdhry.gov.in पर जाना होगा.
-इसके बाद आपको होमपेज पर जाकर इस योजना के विकल्प में स्कीम्स फॉर चिल्ड्रेन पर क्लिक करना होगा.
-इसके बाद आपको एबीएचबी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-इसके बाद आपको फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरना होगा, उसके साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न करना होगा और आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा.
-दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

Also Read