Indian Railway New Facility: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई सुविधाएं लाता रहता है. रेलवे अपने यत्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को काफी आसान बना रही है. ट्रेन टिकट बुक (Railway Ticket Booking) करने से लेकर कैंसिलेशन पर रिफंड (Ticket Canceled Refund) पाने तक की प्रक्रिया को रेलवे ने बेहद आसान बना दिया है. वहीं अब नई सुविधा के तहत रेलवे की ओर से जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करने की सुविधा दिए जाने की योजना बनाई जा रही है. रेलवे बोर्ड ने मंडल प्रशासन से इसकी रिपोर्ट मांगी है.
रेलवे की ओर से ये फैसला सर्दी को देखते हुए लिया गया है. इस मौसम में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए ये खास पेशकश की गई है. इस सुविधा की सबसे खास बात यह है कि यात्रियों को इसमें एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. रेलवे की ओर से किया गया ये फैसला बुजुर्ग और गरीब लोगों के लिए मददगार साबित हो सकता है. इस सुविधा के जरिए यात्री बिना परेशानी स्लीपर क्लास में कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए सफर कर सकते है.
एसी कोच की बढ़ रही संख्या
इन दिनों कड़ाके की ठंड के चलते ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी प्रभावित हुई है. सर्दी के मौसम में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों में अधिकतर यात्री एसी कोच से सफर करना पसंद करते हैं. इस कारण रेलवे ने एसी कोचों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. कुछ ट्रेनों में एसी कोच स्लीपर कोच के बराबर ही दिए गए हैं. ज्यादातर यात्रियों के एसी कोच में सफर करने के कारण स्लीपर कोचों की सीटें खाली ही जा रही हैं.
जनरल क्लास में सफर करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी
जनरल क्लास में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रेलवे विचार कर रहा है कि जिन ट्रेनों में स्लीपर की ज्यादातर सीटें खाली हैं. उसके स्लीपर के कुछ कोचों को जनरल कोच में बदला दिया जाए. इन कोचों पर अनारक्षित लिखा होगा और ये स्लीपर के अन्य कोचों से जुड़े रहेंगे. हालांकि इन कोचों के बीच के दरवाजे बंद रहेंगे, ताकि कोई जनरल से स्लीपर कोच की ओर न जाए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.