Bharat Express

Indian Railway: होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, इन रूट्स पर चलेंगी कई ट्रेनें

Holi Special Trains 2023: भारतीय रेलवे ने होली से पहले कई ट्रेनों की सौगात यात्रियों को दी है. ये ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी.

indian railway

भारतीय रेलवे

Indian Railway: होली के मौके पर रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इसके साथ ही होली से पहले कुछ नई ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की गई है.  जानकारी के मुताबिक रेलवे ने होली के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. अलग-अलग रूट पर चलने वाली ये ट्रेनें 2 से 4 मार्च के बीच शुरू हो रही हैं.  रेलवे ने जानकारी दी है कि ये ट्रेनें राजस्थान के यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी.  ये ट्रेनें असरवा, उदयपुर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा और इंदौर रूटों के लिए चलेंगी.

ट्रेन चलाने की मांग

राजस्थान के सांसद सीपी जोशी ने कहा कि उदयपुर से अहमदाबाद गेज को बदला जाए. उसके बाद उदयपुर-असरवा रेलवे लाइन पर ट्रेन चलाने की मांग उठी थी. रेल मंत्रालय की एक मांग के बाद, रेलवे ने मेवाड़-वागर के निवासियों को गुजरात से जोड़ने और राज्य की राजधानी जयपुर के साथ संपर्क बढ़ाने के लिए अहमदाबाद से जयपुर के लिए एक ट्रेन को मंजूरी दी है.

यह ट्रेन 2 मार्च से चलेगी

पहली ट्रेन असरवा से उदयपुर होते हुए जयपुर के लिए चलेगी, जिससे मेवाड़ के लोगों को अहमदाबाद और जयपुर जाने के लिए परिवहन का बेहतर साधन मिल सकेगा. रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन 2 मार्च से शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें- EPS 95: पुरानी सरकारी पेंशन की तरह है योजना, पहले आपको, फिर पत्नी और बाद में बच्चों को भी पैसा मिलेगा

सप्ताह में दो बार चलेगी यह ट्रेन

साथ ही मेवाड़ वगर को हाड़ौती से जोड़ने के लिए असरवा उदयपुर चित्तौड़गढ़ कोटा ट्रेन को मंजूरी दी गई है. इस ट्रेन के चलने से उदयपुर व चित्तौड़गढ़ के निवासियों को अहमदाबाद व कोटा जाने का बेहतर साधन मिल जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी.  यह ट्रेन 3 मार्च से चलेगी.

इस ट्रेन का रूट बढ़ाया गया

वर्तमान में इंदौर उदयपुर सिटी वीर भूमि चित्तौडग़ढ़ एक्सप्रेस का इंदौर से उदयपुर जाने वाला रूट बढ़ाया गया है. अब इस ट्रेन का विस्तार असरवा तक कर दिया गया है.  इस ट्रेन के असरवा जाने से चित्तौड़गढ़वासियों को अहमदाबाद जाने का एक और विकल्प मिल गया है. यह ट्रेन 4 मार्च से शुरू होगी.

Bharat Express Live

Also Read