Bharat Express

Indian Railway: इस ट्रेन में हैं 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं, बेहतरीन रेस्टोरेंट और लाइब्रेरी, जानिए कितना है किराया

Bharat Gaurav Train Facility: रेल मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “नॉर्थ-ईस्ट (Northeast) डिस्कवरी भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में मिनी लाइब्रेरी, फाइन डाइनिंग रेस्तरां जैसी अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं”

GAURAV BHARAT EXPRESS

गौरव भारत एक्सप्रेस (फोटो ट्विटर)

Indian Railways: देश में भारतीय रेलवे अलग-अलग रूटों के लिए बेहतरीन सुविधा से लेकर हाई टेक्निक वाली ट्रेन चला रहा है. जिसमें तेजस (Tejas) और वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं. इस बीच रेलवे की ओर से एक और ऐसी ट्रेन की शूरुआत की गई है, जो लग्जरी सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन में यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि इसमें खाने के लिए रेस्टोरेंट और पढ़ने के लिए मिनी लाइब्रेरी बनाई गई है. इस ट्रेन का नाम भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) है और इसे नॉर्थ ईस्ट राज्यों के लिए शुरू किया गया है. इसकी शुरुआत 21 मार्च से की गई थी और यह दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से चलना शुरू हुई है.

रेल मंत्रालय की तरफ से भी इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में ट्रेन के अंदर के व्यू (View) को दिखाया गया है. भारत गौरव ट्रेन के अंदर का व्यू किसी एक लग्जरी होटल जैसा लग रहा है और इसकी खास बात ये है कि इसमें पढ़ने से लेकर खाने तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

‘यात्रियों को एक यादगार सफर का अनुभव होगा’

रेल मंत्रालय ने (Ministry of Railways) ट्वीट के जरिए वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि “नॉर्थ-ईस्ट (Northeast) डिस्कवरी भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में मिनी लाइब्रेरी, फाइन डाइनिंग रेस्तरां जैसी अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं, जो यात्रियों को एक यादगार सफर का अनुभव कराएगी.” वीडियो देखकर ही ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई ट्रेन नहीं बल्कि कोई रेस्ट्रोरंट है और इसके अलावा हम किसी लाइब्रेरी में किताबें पढ़ने के लिए आएं हैं.”

यह भी पढ़ें- Karauli Baba: “करौली बाबा एक कॉरपोरेट माफिया है, हत्या से लेकर छेड़खानी तक के मामले दर्ज, लगा है NSA”, डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने लगाए गंभीर आरोप

कितने दिन और कहां-कहां का है टूर ?

भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) नॉर्थ ईस्ट के लिए 15 दिन और 14 रात के टूर पैकेज (Tour Package) के साथ पेश की गई है. ये ट्रेन पूर्वोत्तर के पांच राज्यों का सफर कराएगी. इसमें गुवाहटी के साथ असम, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के कई शहर शामिल हैं. इस ट्रेन का डी बोर्ड अलीगढ़, कानपुर, इटावा, लखनऊ है. इसमें 156 यात्री सफर कर सकते हैं.

कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था ?

इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera), इलेक्ट्रॉनिक सेफ और सिक्योरिटी गार्ड आदि की सुविधा दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरी ट्रेन एसी (AC) है और इसको तीन कैटेगरी में बांटा गया है.

किराया कितना होगा ?

अगर इस ट्रेन के किराये की बात की जाए तो इसके एसी 1 कूपन वाले कोच में यात्रा करने के लिए 1 लाख 49 हजार 290 रुपये देने होंगे. एसी 1 कैबिनेट के लिए 1 लाख 32 हजार रुपये और एसी 2 के लिए 1 लाख 6 हजार 990 रुपये देने होंगे.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read