Bharat Express

इस मार्केट में पुराने फोन के बदले मिलेगा नया फोन, आप भी उठाएं फायदा, जानिए कहां और कैसे

अभी सबसे ज्यादा आईफोन का क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है. हर युवा आकर यहां पर आई फोन की डिमांड करता है अपना कोई सामान्य फोन देकर उसे यहां पर आईफोन चाहिए.

इस बदलते दौर में मोबाइल फोन और गैजेट्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, साथ ही हमारी भागदौड़ भरी जिंदगी और टेक्नोलॉजी की तेज रफ्तार दुनिया में मोबाइल फोन का महत्व सर्वोपरि है. ऐसे में आज हम आपको जयपुर के मोबाइल फोन बाजार गणपति प्लाजा के बारे में बताने जा रहे हैं. यह बाजार 25 से 30 साल पुराना है. यह जयपुर का सबसे बड़ा मोबाइल फोन बाजार है. यहां नए और पुराने फोन खरीदे और बेचे जाते हैं. यहां आप सैमसंग, नोकिया, वीवो, ओप्पो, आईफोन, वन प्लस समेत सभी छोटी-बड़ी कंपनियों के फोन बेच और खरीद सकते हैं.

जयपुर में मौजूद इस दुकान से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन कवर, ईयरफोन, चार्जर, टेम्पर्ड ग्लास, सेल्फी स्टिक, पावर बैंक आदि खरीद सकते हैं. लेकिन मुख्य रूप से यहां नए और पुराने फोन बेचकर आप अपने लिए नया फोन खरीद सकते हैं. फोन कितना भी पुराना या टूटा हुआ क्यों न हो, यहां हर तरह के फोन बिकते हैं. यहां आप एक या दो नहीं 10 फोन बेच सकते हैं. लेकिन आपके पास अपने फ़ोन का बिल होना चाहिए. तभी यहां के दुकानदार आपका पुराना फोन खरीद पाएंगे, बिना बिल के यहां फोन नहीं बेचा जाता है. गणपति प्लाजा में पुराने और नए फोन खरीदने और बेचने की 100 से ज्यादा दुकानें हैं.

ये भी पढ़ें- “मैंने छगन भुजबल की ‘सुपारी’ ली है…” NCP नेता को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक गिरफ्तार, PA के मोबाइल पर आई थी कॉल

इस दुकान पर हर तरह के फोन उपलब्ध

यहां के एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इस वक्त आईफोन का सबसे ज्यादा क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है. हर युवा यहां आकर आईफोन की मांग करता है, अपना सामान्य फोन देकर वह यहां आईफोन चाहता है. गणपति प्लाजा में आईफोन के सभी वेरिएंट उपलब्ध हैं. वैसे तो जयपुर में रायसर प्लाजा मार्केट है, लेकिन वहां नए फोन की बिक्री ज्यादा होती है और रिपेयरिंग का काम होता है.

लेकिन आप गणपति प्लाजा में पुराने और खराब फोन बेचकर उसके बदले नया फोन खरीद सकते हैं. किसी भी नए फोन के लॉन्च होने के कुछ ही दिनों के अंदर आपको वह फोन गणपति प्लाजा मार्केट में सही कीमत पर मिल जाएगा. जयपुर ही नहीं दूर-दूर से लोग यहां फोन बेचने और खरीदने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

Also Read