Bharat Express

Money Saving Tips: फिजूलखर्ची पर लगाना चाहते हैं लगाम तो अपनाएं ये 6 अच्छी आदतें

Money Saving Tips in Hindi: अगर आप फिजूलखर्ची से परेशान हैं और इस खर्च पर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो यहां कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपने इनकम को सुरक्षित रख सकते हैं.

money

ज्यादातर लोग फिजूलखर्ची पर पैसा खर्च करते हैं, जिससे उनका मासिक बजट बिगड़ जाता है. कई ऐसे फालतू खर्चे होते हैं, जिन्हें कम करके आप न सिर्फ अपनी आमदनी बचा पाएंगे, बल्कि फाइनेंशियल प्लानिंग कर अपने पैसे भी बढ़ा सकते हैं. इसमें दोस्तों को ट्रीट करने से लेकर खास दिन मनाने तक कई आदतों में सुधार करने की जरूरत होती है, ताकि आपके महीने का बजट न बिगड़े और आप इस कमाई का सही जगह इस्तेमाल कर सकें.

यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फिजूलखर्ची पर काबू पा सकते हैं. आइए जानते हैं वो 6 तरीके, जिन्हें अपनाकर अच्छी तरह से पैसे की बचत की जा सकती है.

अपने खर्चों का बजट बनाएं

ज्यादातर लोगों में देखा जाता है कि वे अपने मासिक खर्चों का प्रबंधन नहीं कर पाते हैं और अपनी बचत को इधर-उधर खर्च करते रहते हैं. इस वजह से उनका बजट महीने से पहले ही खत्म हो जाता है. ऐसे में आपको एक महीने का बजट तैयार करना होगा और फिर उसी हिसाब से पैसे खर्च करने होंगे.

खाली समय में खरीदारी

लोगों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब वे खरीदारी करने जा रहे हों, तो उनके पास खाली समय होना चाहिए, ताकि वे पैसे का बुद्धिमानी से उपयोग कर सकें और अधिक महंगी चीजों से बच सकें.

ये भी पढ़ें- Delhi Metro: देश का पहला वर्चुअल शॉपिंग एप लॉन्च करेगी दिल्ली मेट्रो, उतरते ही आपके हाथ में होगा सामान

बचत करने की आदत डालें

अगर आपको अभी तक बचत करने की आदत नहीं है तो आपको जल्द ही यह तरीका अपनाना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी आमदनी भी बचेगी और अगर आप इस पैसे को सही जगह निवेश करेंगे तो आपकी आमदनी भी बढ़ेगी. आप अपनी आमदनी को म्यूचुअल फंड, बैंक एफडी और सरकारी योजनाओं जैसी जगहों पर जमा कर सकते हैं.

स्मार्ट खरीदारी करें

यदि आप घरेलू सामान या महीने के बजट की खरीदारी कर रहे हैं, तो आपको इन वस्तुओं को थोक में खरीदना चाहिए, क्योंकि इससे आपका खर्च कम होगा. इसके साथ ही आपको ऑनलाइन और दुकानों से सामन के डिस्काउंट और कीमत की तुलना भी करनी चाहिए.

शॉपिंग ऐप्स को बार-बार चेक करना बंद करें

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स को बार-बार खरीदारी करने और बार-बार चेक करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये आपके इस्तेमाल के हिसाब से डिस्काउंट आदि कम कर देते हैं.

Also Read