Bharat Express

PM Awas Yojana 2023: पीएम आवास योजना का बढ़ा कोटा, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

हर गरीब को अपना घर देने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता के तहत पीएम आवास योजना के उत्साहजनक परिणाम सामने आए है. इसके आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए आवास मुहैया कराने के उद्देश्य से यह योजना चलाया जा रहा है.

पीएम आवास योजना

पीएम आवास योजना

PM Awas Yojna 2023:हर गरीब को अपना घर देने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता के तहत पीएम आवास योजना के उत्साहजनक परिणाम सामने आए है. इसके आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए आवास मुहैया कराने के उद्देश्य से यह योजना चलाया जा रहा है. इस योजना के बेहद सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार की तरफ से पीएनम आवास योजना का कोटा लगातार बढ़ाया जा रहा है ताकि इसका लाभ आम लोगों को ज्यादा मिल सके. ऐसे में केंद्र सरकार ने इस बार हाल ही में इस योजना के तहत 1.44 लाख घरों का अतिरिक्त कोटा जारी किया है जिसके जरिए ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारो के आशियाने का सपना पूरा हो सके. तो आइए जानते है इस नए आवास के लिए कैसे कर सकते है आवेदन.

पीएम आवास योजना का बढ़ा कोटा

वहीं सरकार की तरफ से इस योजना के अंदर 20 अगस्त तक घर स्वीकृत करने की तिथि भी तय कर दी है. इस योजना में लाभार्थी को घर के साथ गैस, बिजली कनेक्शन, शौचालय और आयुष्मान कार्ड भी दिया जाएगा जो बिल्कुल निःशुल्क होगा. इसके साथ ही इसके लाभार्थियों को 90 से 95 दिन का मनरेगा में रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा. पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को अतिरिक्त घर मुहैया कराए जाने को लेकर सीएम योगी की अपील पर इस योजना के तहत यूपी में कोटा बढ़ाया गया है. इसके तहत राज्य भर में 1 लाख 44 हजार 200 अतिरिक्त घरों का कोटा स्वीकृत किया गया है.

इस अतिरिक्त कोटे से योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जन जाति के बेघर लोगों को ज्यादा आवास स्वीकृत किया जाएगा. इनके लिए 60 प्रतिशत आवास जबकि सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए इस कोटे का कुल 40 प्रतिशत आवास स्वीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें:आज रिलीज होगी ‘OMG 2’ और ‘Gadar 2’, ओपनिंग डे पर तोड़ेगी कमाई के रिकॉर्ड!

कैसे करें आवेदन

इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जमीन की रसीद , जमीन का मालिकाना दस्तावेज, मोबाइल नम्बर और इमेल आईडी (यदि हो ) तो देना होगा. इसके साथ ही योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इसका लाभ ले सकते हैं. इसके लिए https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx वेबसाइट पर जाएं यहां से फॉर्म लेकर अपने पंचायत के माध्यम से इसके लिए आवेदन करें.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read