त्योहारों में नहीं होगी बिजली की कटौती
होली के पर्व को देखते हुए यूपी सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है. इस दौरान यूपी पावर कारपोरेशन ने सात मार्च की शाम छह बजे से नौ मार्च की सुबह सात बजे तक पूरे प्रदेश में कटौतीमुक्त निर्बाध बिजली दिए जाने का ऐलान किया है. कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के मुताबिक इस अवधि में बिजली की निर्बाध आपूर्ति जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
हर सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जाए
प्रबंध निदेशकों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि वह अपने डिस्काम में कटौतीमुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर सकते है. 1912 टोल फ्री नंबर पर आपूर्ति के संबंध में आने वाली सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही होगी.
सभी वितरण अधिकारी अपने अपने कामों को करते हुए. प्रबंध निदेशक अपने स्तर से अभी से प्रभावी मानीटरिंग करें. विद्युत आपूर्ति में यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक किया जाए.
7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक बिना बाधित किए हुए बिजली की पूर्ति
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन देवराज ने कहा है कि योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को होली त्योहार पर राहत देने के लिए 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक बिना बाधित किए हुए बिजली की पूर्ति करने का आदेश दे दिया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की सेवाएं होली के दिन दोपहर ढाई बजे से होंगी शुरू, अधिकारियों ने दी यह जानकारी
चेयरमैन देवराज ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं कि 7 से 9 मार्च के दौरान बिजली ना काटी जाए और इसी को देखते हुए डिस्कॉम अधिकारियों को साफ-साफ इंस्ट्रक्शन दिया गया हैं कि इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई इन दिनों में ना रोकी जाए.
पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने ये भी बताया कि डिस्कॉम के अधिकारियों को इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि टोल फ्री नंबर 1912 विद्युत आपूर्ति संबंधित कोई सूचना राज्य के किसी भी कोने से प्राप्त होती है तो उस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द सही तरीके से निपटाकर बिल्ली सप्लाई की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.