Bharat Express

Ajab Gajab: टॉयलेट ब्रेक में पत्नी को ही भूल गया, वाइफ को चलना पड़ा 20 किमी पैदल

Thailand Epic Story: थाइलैंड (Thailand) में एक बड़ी ही अजब-गजब घटना हुई है. यहां पर एक पुरुष यही भूल गया कि वह अपनी पत्‍नी के साथ ड्राइविंग पर था. उसकी इस आदत की वजह से पत्‍नी को 20 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ गया.

on-the-way

Ajab Gajab: अक्सर आपने लोगों को कोई चीज़ भूलते हुए सुना और देखा होगा. ऐसा कई बार होता है कि कोई शख्स कहीं जाए और अपनी कोई कीमती चीज़ भूलकर चला आता है. लेकिन आपने शायद ही सुना हो कि कोई अपनी पत्नी को भूल आया हो. ये बेहद दिलचस्प मामला थाइलैंड से आया है,  जहां एक ड्राइवर पति अपनी पत्‍नी को रास्‍ते में  ही भूल गया और 150 किलोमीटर से भी आगे चला गया. यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

दरअसल  यहां पर एक पति यही भूल गया कि वह कार में अपनी पत्‍नी के साथ रोड ट्रिप पर निकला है. उसकी इस गलती की वजह से पत्‍नी को करीब 20 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ गया.  एक जर्नलिस्‍ट की मदद से वह महिला अपने घर पहुंच सकी थी. सारे फसाद की जड़ वह टॉयलेट ब्रेक था जिसकी वजह से पति की याददाश्‍त थोड़ी देर के लिए चली गई थी.

निकले थे होमटाउन को

थाइलैंड के रहने वाले 55 साल के बूनटन चेनसू अपनी पत्‍नी 49 साल की अमनुय चाइमून के साथ 25 दिसंबर को अपने होमटाउन महासारा खाम प्रांत के लिए गए थे. अचानक बूनटन को टॉयलेट ब्रेक लेना पड़ गया था. सड़क के किनारे उन्‍होंने अपनी कार  रोकी और टॉयलेट ब्रेक पर चले गए. कोई भी पब्लिक टॉयलेट न होने के कारण पत्‍नी अमनूय को भी कार से बाहर निकलना पड़ा.  वह पास के जंगल में ही चली गईं. जब पति लौटा तो उसे लगा ही उनकी पत्‍नी कार में हैं. वह कार लेकर आगे चले गए. जब अमनूय वापस आईं तो उन्‍हें कार नजर नहीम आई. करीब 20 किलोमीटर तक चलने के बाद वह सुबह पांच बजे काबिन बुरी जिले तक पहुंच सकी. वहां पहुंच कर उन्‍होंने पुलिस से अनुरोध किया कि वह उनके पति को कॉल करें. लेकिन उन्‍हें अपने पति का नंबर भी  याद नहीं था. उन्‍होंने अपने मोबाइल पर कॉल किया और 20 बार कॉल करने के बाद भी किसी ने फोन नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें- Cambodia: कंबोडिया के होटल में लगी भीषण आग, लपटों से घिरे लोग पांचवीं मंजिल से कूदे, 10 की मौत, दर्जनों घायल

घर पर पति से होगी बात

सुबह आठ बजे उनका संपर्क किसा तरह अपने पति से हो सका. पति को यह मालूम ही नहीं था कि उनकी पत्‍नी कार में मौजूद नहीं हैं. जब तक उन्‍हें कॉल किया गया चह 160 किलोमीटर तक आगे जा चुके थे. जैसे ही उन्‍हें सबकुछ पता चला वह फौर वापस आए. उन्‍होंने अपनी पत्‍नी को सॉरी कहा और उन्‍हें साथ ले गए.

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read