अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले इजरायली पीएम के साथ मीटिंग की, फिर फिलिस्तीन के लिए मदद का ऐलान किया.
Israel Hamas War: पश्चिम एशिया में इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच छिड़ी जंग को 12 दिन बीत चुके हैं. जंग में दोनों पक्षों को अब तक काफी नुकसान हुआ है. अमेरिका, ब्रिटेन-फ्रांस समेत कई पश्चिमी देश इजरायल की मदद कर रहे हैं, मुस्लिम देश फिलिस्तीन को समर्थन देने की वकालत कर रहे हैं. हालांकि, कोई मुस्लिम देश बेघर हुए फिलिस्तीनियों को शरण देने के लिए आगे नहीं आया है. यहां तक कि पडोसी देश लेबनान ने तो साफ कह दिया है कि वे शरणार्थियों को अपने देश में नहीं आने देंगे. मिस्र का भी ऐसा ही कहना है.
गाजा और वेस्ट बैंक में रहने वालों को मिलेगा फंड
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज इजरायल पहुंचे, जहां उन्होंने इजरायल को हमास के खिलाफ सैन्य-साजो-सामान से लेकर इंटेलीजेंस सहयोग एवं पीडितों को सहायता का वादा किया. इसके अलावा अमेरिका ने फिलिस्तीन के इलाकों गाजा और वेस्ट बैंक में भी 100 मिलियन डॉलर की मदद मुहैया कराने का ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तेल अवीव में इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ की गई संयुक्त प्रेस वार्ता में यह ऐलान किया. अमेरिका मानवीय मदद के तौर पर गाजा और वेस्ट बैंक में रहने वालों को 100 मिलियन डॉलर का फंड मुहैया कराएगा.
I just announced $100 million for humanitarian assistance in Gaza and the West Bank.
This money will support over 1 million displaced and conflict-affected Palestinians.
And we will have mechanisms in place so this aid reaches those in need – not Hamas or terrorist groups.
— President Biden (@POTUS) October 18, 2023
#WATCH | Tel Aviv, Israel: US President Joe Biden says, "Today, I'm also announcing 100 Million dollars in new US funding for humanitarian assistance in both Gaza and the West Bank…" pic.twitter.com/QX52bvXeh8
— ANI (@ANI) October 18, 2023
मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए मिस्र को भी छूट
जो बाइडेन ने मुस्लिम देश मिस्र यानी इजिप्ट को गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए अनुमति दिलाई है. इसके लिए बाइडेन ने नेतन्याहू से बात की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति की इस मांग को इजरायल ने मान लिया. हालांकि, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने मिस्र को सीमित मात्रा में ही मानवीय सहायता देने की छूट दी है. उन्होंने कहा है कि हमास के खत्म होने तक इजरायल गाजा में कार्रवाई करता रहेगा.
यह भी पढ़ें: तेल अवीव पहुंचे बाइडेन बोले- गाजा में 500 लोगों की मौत के पीछे इजरायल का हाथ नहीं, UN में दिखाए जाएंगे सबूत
बाइडेन बोले- अधिकांश फिलस्तीनी हमास से नहीं जुड़े
इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिलस्तीनियों के बचाव में कहा, “अधिकांश फलस्तीनी हमास से जुड़े नहीं हैं. हमास फिलस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. हमास गाजा में निर्दोष लोगों को मानव ढाल के रूप में उपयोग कर रहा है. उससे फिलस्तीनी लोग भी बहुत पीड़ित हैं.”
बाइडेन बोले- मैं कल गाजा के अस्पताल में हुई जानमाल की भारी क्षति से दुखी था. आज हमें पता चला कि वहां जो हुआ…वो आतंकवादियों द्वारा दागे गए रॉकेट के परिणामस्वरूप हुआ है. अमेरिका इस संघर्ष के दौरान स्पष्ट रूप से आमजन की सुरक्षा के लिए खड़ा है.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.