Bharat Express

Israel Hamas War: अमेरिका देगा फिलिस्तीन के गाजा-वेस्ट बैंक में 100 मिलियन डॉलर की मदद, मुस्लिम देश लेबनान ने कहा- बेघरों को हम नहीं देंगे शरण

US Aid To Gaza West Bank: इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिलस्तीनियों का बचाव करते हुए आतंकियों के समूह हमास के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने युद्ध पीड़ितों के लिए लाखों डॉलर की राशि मुहैया कराने का ऐलान किया.

joe biden benjamin netanyahu

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले इजरायली पीएम के साथ मीटिंग की, फिर फिलिस्तीन के लिए मदद का ऐलान किया.

Israel Hamas War: पश्चिम एशिया में इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच छिड़ी जंग को 12 दिन बीत चुके हैं. जंग में दोनों पक्षों को अब तक काफी नुकसान हुआ है. अमेरिका, ब्रिटेन-फ्रांस समेत कई पश्चिमी देश इजरायल की मदद कर रहे हैं, मुस्लिम देश फिलिस्‍तीन को समर्थन देने की वकालत कर रहे हैं. हालांक‍ि, कोई मुस्लिम देश बेघर हुए फिलिस्‍तीनियों को शरण देने के लिए आगे नहीं आया है. यहां तक कि पडोसी देश लेबनान ने तो साफ कह दिया है कि वे शरणार्थियों को अपने देश में नहीं आने देंगे. मिस्र का भी ऐसा ही कहना है.

गाजा और वेस्ट बैंक में रहने वालों को मिलेगा फंड

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन आज इजरायल पहुंचे, जहां उन्‍होंने इजरायल को हमास के खिलाफ सैन्‍य-साजो-सामान से लेकर इंटेलीजेंस सहयोग एवं पीडितों को सहायता का वादा किया. इसके अलावा अमेरिका ने फिलिस्‍तीन के इलाकों गाजा और वेस्ट बैंक में भी 100 मिलियन डॉलर की मदद मुहैया कराने का ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तेल अवीव में इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ की गई संयुक्त प्रेस वार्ता में यह ऐलान किया. अमेरिका मानवीय मदद के तौर पर गाजा और वेस्ट बैंक में रहने वालों को 100 मिलियन डॉलर का फंड मुहैया कराएगा.

मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए मिस्र को भी छूट

जो बाइडेन ने मुस्लिम देश मिस्र यानी इजिप्‍ट को गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए अनुमति दिलाई है. इसके लिए बाइडेन ने नेतन्याहू से बात की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति की इस मांग को इजरायल ने मान लिया. हालांकि, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने मिस्र को सीमित मात्रा में ही मानवीय सहायता देने की छूट दी है. उन्‍होंने कहा है कि हमास के खत्‍म होने तक इजरायल गाजा में कार्रवाई करता रहेगा.

'पाकिस्तान दुनिया का सबसे ख़तरनाक देश', अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुल्लम खुल्ला ऐलान कर दिया

यह भी पढ़ें: तेल अवीव पहुंचे बाइडेन बोले- गाजा में 500 लोगों की मौत के पीछे इजरायल का हाथ नहीं, UN में दिखाए जाएंगे सबूत

बाइडेन बोले- अधिकांश फिलस्तीनी हमास से नहीं जुड़े

इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिलस्तीनियों के बचाव में कहा, “अधिकांश फलस्तीनी हमास से जुड़े नहीं हैं. हमास फिलस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. हमास गाजा में निर्दोष लोगों को मानव ढाल के रूप में उपयोग कर रहा है. उससे फिलस्तीनी लोग भी बहुत पीड़ित हैं.”

गाजा के अस्पताल पर रॉकेट से हमला

बाइडेन बोले- मैं कल गाजा के अस्पताल में हुई जानमाल की भारी क्षति से दुखी था. आज हमें पता चला कि वहां जो हुआ…वो आतंकवादियों द्वारा दागे गए रॉकेट के परिणामस्वरूप हुआ है. अमेरिका इस संघर्ष के दौरान स्पष्ट रूप से आमजन की सुरक्षा के लिए खड़ा है.”

— भारत एक्सप्रेस

Also Read