Bharat Express

Israel Gaza War: इजरायल ने गाजा पर बमों से बरपाया कहर, सैकड़ों इमारतों को ध्वस्त कर डाला, सैटेलाइट तस्वीरों में देखें भयावह मंजर

Satellite Images of Gaza: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लगातार चौथे दिन भी जंग से भयावह तबाही मची हुई है. इस जंग की शुरुआत हमास के आतंकियों ने की थी, जिसके बाद इजरायल ने जबरदस्त पलटवार किया. इजरायल ने हमास आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया.

Satellite Images of Gaza

इजरायल और फिलिस्तीन की जंग में अब तक इजरायल के लगभग 1100 लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल और हमास आतंकियों के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है. दोनों ओर से हमले जारी हैं.

Israel Palestine Conflict: पश्चिमी एशिया में इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष से दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इजरायल की सेना ने पूरे गाजा को चारों ओर से घेर रखा है. हमास और उसका समर्थन करने वालों को मारने के लिए गाजा पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए जा रहे हैं. इस बीच गाजा पर हमले से पहले की और हमले के बाद की कई सैटेलाइट तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर आए हैं.

सैटेलाइट की तस्वीरों में हमास के कब्जे वाले गाजा चेकप्वॉइन्ट के पहले और बाद की तस्वीरें भी देखी जा सकती है. ये सैटेलाइट तस्वीरें अमेरिका की इमेजिंग कंपनी प्लैनेट लैब्स पीबीसी ने जारी की हैं. प्लैनेट लैब्स पीबीसी के मुताबिक, इजरायल और हमास आतंकियों के बीच भीषण जंग में इजरायली वायुसेना जबरदस्‍त हमले कर रही है. उसके हमले में इस्‍लामिक बहुलता वाले इलाके तबाह हो रहे हैं.

गाजा पट्टी पर हमले की भयावह तस्वीरें

 

गाजापट्टी पर मुस्लिमों की लाशों का लगा अंबार

गाजापट्टी से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लाशों का अंबार देखा जा सकता है. गाजा के मुर्दाघर की इन भयावह तस्वीरें रोंगटे खड़ी करने वाली है. इजरायल की ओर से आज बताया गया कि, उसकी सेना ने हमास के 700 से ज्‍यादा लड़ाकों को मार गिराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल और फिलिस्तीन की इस जंग में अब तक इजरायल के लगभग 1100 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, रिटेलिएशन में इजरायल ने भी हमास को नेस्‍तानाबूद करने की कसम खा ली है; इसीलिए सैकड़ों इमारतों को ध्‍वस्‍त कर डाला है.

इजरायल के 50-60 विमान कर रहे एयरस्ट्राइक

इजरायली एयरफोर्स ने एक स्‍टेटमेंट में बताया- हमारे 50-60 लड़ाकू विमान आतंकियों पर एयरस्ट्राइक कर रहे हैं. अब तक इजरायली एयरफोर्स ने कई चरणों में गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए हैं. जिनमें 1700 से ज्‍यादा टारगेट्स को निशाना बनाया गया है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जंग की शुरुआत से इजरायली वायुसेना के विमानों ने गाजा पर 1,000 टन से भी ज्‍यादा बम बरसाए हैं.

फिलिस्‍तीनी आतंकी संगठन हमास ने अचानक किया था हमला

बता दें कि बीते शनिवार को फिलिस्‍तीनी आतंकी संगठन हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर हजारों रॉकेट दागकर जंग शुरू की थी. हमास ने दावा किया था कि उसने इजरायल पर 5 हजार रॉकेट दागे हैं, जिनसे बहुत-से लोगों की जानें गईं. इसके अलावा हमास के आतंकियों ने हवा, जमीन और समुद्री सीमा से घुसकर भी इजरायल के आम नागरिकों पर हमला किया. खबरें आ रही हैं कि हमास के हमलों में इजरायल के 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इन हमलों में चार अमेरिकी और चार रूसी नागरिकों की भी मौत हो गई है.

यह भी पढ़िए: “स्मार्टफोन से जल्द हटा दें इंस्टाग्राम और टिकटॉक”, इजरायली पैरेंट्स को स्कूल की ओर से भेजा जा रहा है मैसेज

अमेरिका ने इजरायल की मदद को भेजा अपना बड़ा जंगी बेड़ा

अमेरिकी सत्‍ता के केंद्र व्हाइट हाउस ने एक बयान में कल कहा, ”आतंकियों के हमलों में इजरायल में कई अमेरिकी नागरिकों की जानें गई हैं. हम गुनहगारों को इसकी सजा जरूर देंगे.” अमेरिका ने इजरायल को समर्थन देते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं. अपने लड़ाकू विमानों से लेकर युद्धपोत और मिसाइलों का बेड़ा भी इजरायल की तरफ भेज दिया है. साथ ही अमेरिका ने अन्य देशों को इस संघर्ष से दूर रहने की चेतावनी दी है.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read