मुइज्जू और शी जिनपिंग.
Maldives China Deal: मालदीव के राष्ट्रपति जल्दी ही भारत दौरे पर आ सकते हैं. उनके भारत दौरे को दोनों देशों के बीच रिश्ते में सुधार के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन, उससे पहले ही मुइज्जू ने धोखेबाजी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत दौरे से पहले चीन से बड़ा सौदा किया है. दरअसल मालदीव ने चीन के साथ बड़ा वाणिज्यिक समझौता किया है. ऐसे में मुइज्जू के इस कदम से भारत और मालदीव के बीच तनाव बढ़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुइज्जू के भारत दौरे से रिश्ते सुधरने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
मालदीव में खुलेगा ICBC का ब्रांच
बता दें कि मालदीव और चीन ने अपने-अपने मुद्रओं को चालू खाता लेनदने और प्रत्यक्ष निवेश को लेकर पिपुल्स बैंक ऑफ चाइना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस बीच मालदीव ने कहा है कि जल्द ही उसके यहां चीन के सबसे बड़े बैंक का एक ब्रांच खुल सकता है. इसके अलावा मालदीव के वित्त मंत्री मोहम्मद सईद ने कहा कि उनके देश में चीन के सबसे बड़े बैंक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC) का एक ब्रांच खोलने को लेकर काम चल रहा है. सईद ने आगे कहा कि इस संबंध में बातचीत जारी है.
द्विपक्षीय व्यापार का सबसे बड़ा साझेदार
जानकारी रहे कि चीन 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक के द्वपक्षीय व्यापार के साथ मालदीव का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है. मालदीव की सरकारी मीडिया एजेंसी ने बताया कि मालदीव के आर्थिक विकास और व्यापार मंत्रालय तथा पिपुल्स बैंक ऑफ चाइना के बीच समझौते का उद्देश्य स्थानीय मुद्राओं में लेनदेन को बढ़ावा देना है. जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को और अधिक लचीला किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के गोल्फ मैदान के बाहर निकलते वक्त AK-47 से फायरिंग, बाल-बाल बचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.