Bharat Express

Noma: खूबी ही बन गई खामी! बंद होने जा रहा दुनिया का सबसे बेहतरीन रेस्टोरेंट

world best Restaurant noma: दुनिया का सबसे बेस्‍ट रेस्‍तरां नोमा करीब दो दशक के सफर के बाद अब बंद होने वाला है. यह रेस्‍तरां दुनियाभर में अपनी फाइन डाइनिंग के लिए फेमस है, लेकिन इस पर कर्मचारियों को कम सैलरी देने, ज्‍यादा घंटे तक काम लेने और जंगली जानवरों की डिशेज परोसने जैसे आरोप लगते रहे हैं.

noma-hotel

Noma: आपने कई  रेस्टोरेंट के बारे में सुना और देखा होगा लेकिन डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में करीब 20 साल पहले खुला नोमा (Noma) नाम का एक रेस्टोरेंट है. जिसको दुनिया का सबसे बेहतरीन रेस्टोरेंट का खिताब एक बार नहीं कई बार मिल चुका है. यह रेस्टोरेंट अपने अजीबो-गरीब और महंगे डिशेज के लिए दुनियाभर में काफी फेमस है. लेकिन चिंता वाली बात ये है कि यह रेस्टोरेंट अगले साल बंद होने वाला है. इससे पहले हम आपको इसकी खासियत और खूबी के बारे में बताते है और घर बैठे नोमा रेस्टोरेंट की सैर करवाते हैं.

Noma रेस्टोरेंट फाइन डाइनिंग के लिए दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुका है. यहां रेनडीयर का दिल बाकायदा ग्रिल्‍ड करके पाइन यानी देवदार की लकड़ी से बने प्‍लेट में परोसा जाता है. इतना ही नहीं केसर मिली आइसक्रीम को मधुमक्‍खी के मोम से बने बाउल में सर्व किया जाता है. यहां एक बार खाने का लुत्‍फ लेने के लिए एक आदमी को तकरीबन 500 डॉलर यानी करीब 40 हजार रुपये का खर्च करना पड़ता हैं. रेस्‍तरां के सीजनल टेस्टिंग मेन्‍यू में आपको  सिका डीयर, गेम बर्ड, रेनडीयर, खाने वाला जंगली मशरूम और जामुन से बने पकवान सर्व किए जा रहे, जिसकी कीमत तकरीबन 500 अमेरिकी डॉलर है. इसके साथ ग्रहकों को करीब 250 डॉलर की वाइन भी परोसी जाती है.

रेजपी…सबसे प्रभावी शेफ

Noma रेस्‍तरां अपनी रेसिपी के लिए दुनियाभर में मशहूर है वहीं इस रेसिपी को बनाने वाले शेफ रेने रेजपी को मौजूदा दौर का सबसे ब्रिलियंट और प्रभावी शेफ भी कहा जाता है. रेजपी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि यह रेस्‍तरां साल 2024 से आम ग्राहक को अपनी सेवाएं देना बंद कर देगा.

ये भी पढ़ें- Pakistan Economic Crisis: कंगाल होते पाकिस्तान के नेता मालामाल, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं पाक पीएम शहबाज शरीफ

क्‍यों बंद हो रहा रेस्टोरेंट

मिली जानकारी के मुताबिक ये दावा किया जा रहा कि इस रेस्‍तरां की खूबी ही इसके गले की फांस बन चुका है. यहां बनने वाली डिशेज में ज्‍यादातर जंगली जानवरों को ही सर्व किया जाता हैं, जिन पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही नोमा सहित दुनियाभर के महंगे रेस्टोरेंट की समीक्षा भी की जा रही है. इन पर आरोप है कि यहां कर्मचारियों को काफी कम वेतन दिया जा रहा है, जबकि इन रेस्‍तरां में परोसे जाने वाले डिश के रेट काफी महंगे रहते हैं. यही कारण है कि रेस्टोरेंट को आगे सुचारू रूप से चलाना मुश्किल हो गया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read