Bharat Express

Pakistan के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, कहा- पीएम मोदी ने मुझे सही साबित किया

इसके पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पाकिस्तानियों से भारत की उम्मीदें कभी भी ज्यादा रही नहीं हैं.

Bilawal Bhutto Zardari

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (फोटो ट्विटर)

Bilawal Bhutto Zardari: UNSC में लताड़ से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. वहीं, बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. बिलावल भुट्टो ने एक इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाया कि भारत में मुसलमानों को पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है.

बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत सरकार गुजरात के मुसलमानों पर बहुत जुल्म कर रही है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें सही साबित किया है क्योंकि भाजपा के नेताओं ने उनके सिर पर इनाम की घोषणा की है. वॉशिंगटन डीसी में ब्लूमबर्ग टेलीविजन के साथ एक साक्षात्कार के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ये बातें कहीं.

इससे पहले, पाक विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार से बौखला गए और प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘गुजरात का कसाई’ बताया. बिलावल भुट्टो ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि ओसामा बिन लादेन की तो मौत हो चुकी है लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.

बिलावल भुट्टो के विवादित बयान की चौतरफा आलोचना हुई थी, जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पाकिस्तानियों से भारत की उम्मीदें कभी भी ज्यादा रही नहीं हैं. एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे मंत्रालय ने साफ तौर पर बता दिया है कि हम उनके विदेश मंत्री (बिलावल भुट्टो) के बारे में क्या सोचते हैं.

ये भी पढ़ें: Coronavirus in China: 90 दिनों में चीन की आधी से अधिक आबादी होगी कोरोना पॉजिटिव, लाखों मौतें- एक्सपर्ट के दावों ने डराया

बिलावल के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस भी आई बीजेपी के साथ

दूसरी तरफ, बीजेपी ने भी बिलावल भुट्टो के विवादित बयान की तीखी आलोचना की थी. वहीं बिलावल भुट्टो के इस बयान के बाद देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां भी एकजुट होती हुई नजर आईं. भुट्टो के बयान बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी विरोध में आ गई. कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिलावल भुट्टो के बयान की आलोचना करते हुए उन्हें बंदर बताया. आचार्य प्रमोद ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री के सम्मान पर आंच बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. कुछ ऐसे ही सुर कांग्रेस के अन्य नेताओं के रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read