Bharat Express

New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में आया शक्तिशाली भूकंप, 7.1 की तीव्रता से कांपी धरती

Earthquake in New Zealand: यूएस जियोलॉजिकल (US Geological) सर्वे के मुताबिक, भूकंप के झटकों की तीव्रता 7.1 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप के बाद सुनामी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. 

New Zealand Earthquake

न्यूजीलैंड में आया तेज भूकंप (फोटो ट्विटर)

New Zealand Earthquake: पिछले कुछ समय से दुनियाभर में तेज भूकंप के झटके देखने को मिले हैं. अब न्यूजीलैंड की धरती पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप (Kermadec Islands) में यह भूकंप आया है. इसके अलावा भूकंप के बाद ही एक द्वीप में सुनामी की छोटी लहरें देखी गईं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7 मापी गई है. यह भूकंप गुरुवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1:56 बजे आया.

यूएस जियोलॉजिकल (US Geological) सर्वे के मुताबिक, भूकंप के झटकों की तीव्रता 7.1 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप के बाद सुनामी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

समुद्र के पास अलर्ट रहने की चेतावनी

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने एक अपडेट में कहा “अगले कुछ घंटों में भूकंप के पास के कुछ तटीय क्षेत्रों में समुद्र के स्तर में मामूली उतार-चढ़ाव हो सकता है. समुद्र के पास अलर्ट रहें और सामान्य सावधानी बरतें. इसके अलावा किसी अन्य कार्रवाई की जरूरत नहीं है.”

यह भी पढ़ें-  Petrol Diesel Rate: ग्लोबल मार्केट में केच्च तेल की कीमतों में आई भारी गिरावाट, इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जाने अपने शहर में क्या है रेट ?

तुर्की और सीरिया भूकंप ने मचाई थी तबाही

इससे पहले तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. इस भूकंप में करीब 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. वहीं तुर्की में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था. संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप इस क्षेत्र में सदी की सबसे बुरी घटना है. मानवीय मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव और आपातकालीन राहत समन्वयक मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा, सोमवार को यहां जो हुआ, इस क्षेत्र में 100 वर्षों में सबसे खराब घटना थी.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read