एलन मस्क
Twitter Employees Are Bringing Their Own Toilet Paper: ट्विटर में इन दिनों से सब कुछ सही नहीं चल रहा है. एलन मस्क (ELON MUSK) के आने के बाद सीईओ (CEO) पराग अग्रवाल समेत कई लोगों की नौकरी जा चुकी है. इसके साथ ही कई तरह के बदलाव भी देखने को मिले है. ट्विटर अपनी पॉलिसी भी काफी तेजी से बदल रहा है. वहीं अब ट्विटर के कुछ कर्मचारियों ने कथित तौर पर अपने खुद के टॉयलेट पेपर को कार्यालय में लाना शुरू कर दिया है. क्योंकि एलन मस्क ने कंपनी में व्यापक लागत-कटौती के उपायों को लागू करने का फैसला कर लिया है. यानि एक तरह से देखे तो एलन मस्क की कंपनी पैसे की बचत करना चाहती है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने ट्विटर की वित्तीय स्थिति को स्थिर रखने के लिए जो कठोर कदम उठाए हैं, उनमें डेटा सेंटर बंद करना भी एक शामिल था. बिते कुछ दिनों में, ट्विटर ने किराए और सेवाओं में लाखों डॉलर का भुगतान करना बंद कर दिया है. वहीं कंपनी ने अपने सिएटल कार्यालय में किराए का भुगतान करना भी बंद कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक चौकीदार और सुरक्षा सेवाओं में कटौती कर दी गई है. कुछ मामलों में तो कर्मचारियों ने कार्यालय में अपना टॉयलेट पेपर लाना भी शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Elon Musk: 200 बिलियन डॉलर गंवाने वाले पहले शख्स बने एलन मस्क, जानें कैसे लगा जोर का झटका
Twitter is said to have stopped paying rent at its Seattle office, leading it to face eviction. Janitorial and security services have been cut, and in some cases employees have resorted to bringing their own toilet paper to the office. https://t.co/xJybvTdEjy
— The New York Times (@nytimes) December 30, 2022
एक रिपोर्ट में इस मामले से परिचित सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि कार्यालय में चौकीदार मौजूद नहीं होने के कारण अव्यवस्था फैला गई है. ऑफिस काफी गंदे हो गए हैं और वहां बचे हुए खाने की बदबू लगातार फैल रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ कर्मचारी अपने स्वयं के टॉयलेट पेपर लेकर आ रहे हैं क्योंकि आपूर्ति को पूरा करने के लिए कोई चौकीदार मौजूद नहीं है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.