Bharat Express DD Free Dish

Iran Israel War: इजरायल का साथ देने आ रहा अमेरिका! कतर स्थित अमेरिकन एयरबेस से भेजे सैन्य परिवहन विमान, अब क्या करेगा ईरान

Iran Israel War: ऑरोरा इंटेल ग्रुप जो कि ओपन सोर्स सूचना की समीक्षा करता है, ने जानकारी दी है कि ईरान-इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर अमेरिका ने रातों रात प्रेस्टविक, स्कॉटलैंड और इटली में मौजूद अपने यूरोपियन ठिकानों पर वायुसेना के इंधन भरने वाले टैंकर और सी-17 यानों को भेजा है.

Iran Israel War

Iran Israel War

Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष में क्या अब अमेरिका भी शामिल होने जा रहा है. ये बातें इसलिए हो रही हैं क्योंकि अभी हाल ही में एक वेबसाइट ने कुछ सैटेलाइट इमेज जारी कर बताया है कि कतर के अल उदीद एयर बेस में मौजूद अमेरिका के सैन्य परिवहन विमान USAF C-130 और C-17, आईएसआर प्लेटफॉर्म और टैंकर्स के साथ ही, बहरीन में मौजूद अमेरिकी नौसेना के जहाज वापस लौट रहे हैं. अमेरिका के द्वारा किए जा रहे इस स्ट्रेटेजिक मूवमेंट से ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच उसके शामिल होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. अगर ऐसा होता है तो ईरान के लिए आने वाला समय काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है.

ऑरोरा इंटेल ग्रुप जो कि ओपन सोर्स सूचना की समीक्षा करता है, ने जानकारी दी है कि ईरान-इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर अमेरिका ने रातों रात प्रेस्टविक, स्कॉटलैंड और इटली में मौजूद अपने यूरोपियन ठिकानों पर वायुसेना के इंधन भरने वाले टैंकर और सी-17 यानों को भेजा है.


गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को तुरंत अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद कर समझौता करने के लिए कहा था. ऐसा नहीं करने पर ट्रंप ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

ये भी पढ़ें- Nuclear Weapons Ranking: परमाणु हथियारों के मामले में अमेरिका से भी ज्यादा ताकतवर है रूस! भारत की रैंकिंग जानकर हो जाएंगे हैरान

सऊदी अरब में भी भेजे फाइटर प्लेन

ऑरोरा इंटेल ग्रुप ने ये भी दावा किया है कि अमेरिका ने इटली स्थित अपने सैन्य बेस से एक दर्जन एफ-16 फाइटर जेट्स सऊदी अरब के प्रिंस सुल्तान एयर बेस भेजा है. इसी तरह अरब के अन्य जगहों पर भी अमेरिकी गतिविधियां देखी जा सकती है.

खामेनेई को चेतावनी देते हुए ट्रंप ने ये कहा

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कई पोस्ट किए. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई को संबोधित पोस्ट में लिखा कि “हम जानते हैं ईरानी प्रमुख कहां छिपा है. ईरान के आसमान में हमारा कब्जा है. हम उसे अभी मार नहीं रहे, कम से कम अभी तो नहीं. लेकिन हम नहीं चाहते कि उसकी मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाए. हमारा धैर्य खत्म हो रहा है.”

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read