Bharat Express

WTC Final: क्या बढ़ जाएगा टीम इंडिया का ICC ट्रॉफी का इंतजार?

Australia vs India: यह सिर्फ एक मुकाबला नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के 10 साल लंबे इंतजार को खत्म करने का मौका भी है.

IND vs AUS

IND vs AUS, WTC Final 2023

WTC Final, IND vs AUS: एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया गलती कर बैठी. एक दिन पहले तक जो ट्रॉफी भारत के करीब थी अब वो काफी दूर जा चुकी है. एक दिन के खेल में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया. यहां से मैच में अपनी पकड़ बनाने के लिए रोहित एंड कंपनी को कड़ी मशक्कत करनी होगी. यह सिर्फ एक मुकाबला नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के 10 साल लंबे इंतजार को खत्म करने का मौका भी है. मगर, अब लग रहा है कि एक बार फिर टीम इंडिया की लापरवाही भारत से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका छीन लेगी.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे टीम इंडिया का सरेंडर

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों को खूब छकाया. तेज गेंदबाजों की आग उगलती गेंद देखकर कंगारू बल्लेबाजों के भी पसीने छूट रहे थे. लेकिन शुरुआती सत्र बीत जाने के बाद भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई. 80 रन से भी कम के स्कोर पर 3 विकेट खो चुकी टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 327 रन जोड़ लिए. चौथे विकेट के लिए यह एक बड़ी साझेदारी थी. साथ ही ट्रेविस हैड ने शतकीय पारी भी खेली.

ये भी पढ़ें:WTC Final: अश्विन को बाहर बिठाना, टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी… रोहित-द्रविड़ की चालाकी पड़ी भारत पर भारी, इन दिग्गजों ने जमकर लगाई क्लास

टीम इंडिया अब कैसे करेगी कमबैक?

ऐसा नहीं है कि अब कुछ भारत के फेवर में नहीं आ सकता. ब-शर्त रोहित एंड कंपनी को अब दमखम दिखाना होगा. सबसे पहले तो जल्द से जल्द गेंदबाजों को विकेट चटकाने होंगे और रनों की गति पर लगाम लगाना भी जरूरी है. वहीं, गेंदबाजों का बिगाड़ा काम अब बल्लेबाजों को सही करना होगा. इस पिच पर रन बन रहे हैं. ऐसे में भारतीय टॉप ऑर्डर में से कम से कम दो बल्लेबाजों को एक बड़ी पारी खेलनी होगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैके के खिलाफ ये राह इतनी आसान नहीं होने वाली. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी को टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दिलानी होगी. जबिक मीडिल ऑर्डर नें कोहली और पुजार को जिम्मेदारी उठानी होगी. मगर सबसे पहले टीम इंडिया को स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हैड का बल्ला खामोश करना होगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read