Bharat Express

IND vs PAK: विराट या बाबर, कौन है बेस्ट? पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा …

IND vs PAK: बाबर आज़म की तुलना विराट कोहली से करना कितना ठीक है?

Virat Kohli-Babar Azam

Virat Kohli-Babar Azam

Virat Kohli Vs Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आज़म के बीच की जा रही तुलना पर अपने विचार शेयर किए. वर्ल्ड क्रिकेट में हमेशा विराट कोहली और बाबर आज़म के बीच बेहतर बल्लेबाज चुनने को लेकर एक चर्चा का मुद्दा रहा है. पिछले कुछ सालों में बाबर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए. वहीं विराट कोहली ने बीते कुछ साल अपने करियर में मुश्किलों का सामना किया. इस दौर में बाबर ने कोहली की बराबरी करने के कई उदाहरण पेश किए. इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले बाबर पर एक बड़ी टिप्पणी की.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा …

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने विराट कोहली और बाबर आज़म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाबर आज़म आसानी से विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने विराट कोहली और बाबर आज़म को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि बाबर आज़म आसानी से विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 21 साल के क्रिकेटर का बल्ला उगल रहा आग, IPL के बाद TNPL में मचाई धूम, कौन है ये भारतीय क्रिकेट का नया फ्यूचर स्टार

एक स्थानीय पत्रकार से बात करते हुए, पाकिस्तान के दिग्गज ने स्वीकार किया कि वह अभी कुछ समय के लिए खेल से दूर रहे हैं, उनका मानना ​​है कि कोहली और बाबर बल्लेबाजों की एक ही श्रेणी के हैं और उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान के बारे में जो देखा है, उसके आधार पर उन्हें ये लगता है कि युवा खिलाड़ी 33 वर्षीय बल्लेबाजी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकता है.

बाबर की तुलना कोहली से करना कितना ठीक है?

देखा जाए तो इन दो दिग्गज बल्लेबाजों की आपस में कोई तुलना नहीं है. चाहे बात उम्र की हो या अनुभव की, हर चीज में विराट आगे हैं. बाबर आज़म ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था तब तक विराट ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक बड़ी पहचान बना ली थी. 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली अब तक 75 शतक जड़ चुके है, वहीं बाबर के नाम अब तक कुल 30 शतक हैं. हालांकि विराट के मुकाबले बाबर ने कम मैच जरूर खेले हैं.

Also Read