इन दिनों मौसम काफी सुहावना है जिसमें पर्यटक स्थलों से मौज-मस्ती जारी है. इस दौरान युवकों को चलती कार पर स्टंट करना महंगा पड़ गया. वहीं एक वायरल वीडियो के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दो कारों के मालिकों का भारी भरकम ऑनलाइन चालान काटा. शुक्रवार दोपहर होंडा की अमेज और ईको स्पोर्ट कार में सवार पर्यटक घूमने आए थे.
कार पर सवार पर्यटक मौज-मस्ती के साथ कर रहे थे स्टंट
जहां बारिश रुकने के बाद दोनों कार सवार पर्यटक युवक सुहाने मौसम का आनंद ले रहे थे और अपनी कार की खिड़की से बाहर निकलकर चिल्ला रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. चकिया पीडीडीयू नगर मार्ग पर अमरा उत्तरी गांव के पास कुछ ग्रामीणों द्वारा कार की खिड़की पर बैठकर मौज-मस्ती करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
कोतवाल ने की कार्रवाई, कर दिया चालान
वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस एक्शन में आ गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने तत्काल दिल्ली और इलाहाबाद की कारों के नंबर के आधार पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 12-12 हजार रुपये का चालान कर दिया.
किसी भी परिस्थिति में यातायात नियमों का उल्लंघन करना अपराध
कोतवाल मिथिलेश तिवारी ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में यातायात नियमों का उल्लंघन अपराध की श्रेणी में आता है. बताया कि एक कार फैजल शकील अहमद और दूसरी इरफान अहमद के नाम पर थी. उन्होंने पर्यटकों सहित आम जनता से सुरक्षित वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.