Bharat Express

Indian Railways: 100 रुपये में रेलवे स्‍टेशन पर मिलेगा कमरा, जानें कैसे करें बुक

Indian Railways IRCTC: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और आराम करने के लिए होटल जैसा रूम कम कीमत में पाना चाहते हैं तो रेलवे की इस सुविधा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Indian Railways: भारतीय रेल अपने यात्रियों के लिए समय समय पर कई सुविधाएं मुहैया कराती है, जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. त्योहारों और गर्मी के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को राहत दी जाती है. साथ ही समय-समय पर टिकट बुकिंग और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं. यात्रियों को रेलवे की कई सुविधाओं की जानकारी नहीं है. आज हम ऐसी ही एक सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं.

अक्सर आपको कभी ना कभी रेलवे से सफर करना पड़ता होगा. साथ ही आपको रेलवे स्टेशन पर रुकना भी पड़ता होगा. लेकिन अब आपको स्टेशन पर ही कमरा मिल जाएगा. आपको किसी होटल या कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. ये कमरे बेहद कम कीमत पर उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं आप कितने रुपये में और कैसे टिकट बुक कर सकते हैं.

मात्र 100 रुपए में होटल जैसा कमरा बुक हो जाएगा

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के रुकने के लिए होटल जैसे कमरा आपको मिलने वाला है. यह एक एसी कमरा होगा और इसमें सोने के लिए बिस्तर और कमरे की सभी जरूरी चीजें उपलब्ध होंगी. रात भर कमरा बुक करने के लिए आपको 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं.

जानिए बुकिंग का तरीका

-अगर आप रेलवे स्टेशन पर होटल जैसा कमरा बुक करना चाहते हैं तो आपको यहां बताई गई कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा.
-सबसे पहले अपना आईआरसीटीसी अकाउंट खोलें
-अभी लॉग इन करें और माई बुकिंग पर जाएं
-आपकी टिकट बुकिंग के नीचे रिटायरिंग रूम का विकल्प दिखाई देगा
-यहां क्लिक करने के बाद आपको रूम बुक करने का विकल्प दिखाई देगा
-पीएनआर नंबर दर्ज करने की जरूरत नहीं
-लेकिन कुछ निजी जानकारी और यात्रा संबंधी जानकारी भरनी होगी
-अब पेमेंट के बाद आपका कमरा बुक हो जाएगा
-गौरतलब है कि रेलवे इस समय यात्रियों की सुविधा के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. दिल्ली-बिहार रूट के अलावा कई जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ताकि यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सके. वहीं, 18 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी बढ़ा दी गई है.

Also Read