Bharat Express

Taali Trailer: सुष्मिता सेन की सीरीज ‘ताली’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रांसजेंडर के स्वाभिमान और सम्मान के लिए निभाया गजब का रोल

अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी आगामी वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. सीरीज में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्री गौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं. इसकी रिलीज डेट का एलान हो चुका है. फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सुष्मिता सेन की ताली Jio Cinema पर होगी स्ट्रीम

सुष्मिता सेन की ताली Jio Cinema पर होगी स्ट्रीम

Taali Trailer :अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी आगामी वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. सीरीज में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्री गौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं. इसकी रिलीज डेट का एलान हो चुका है. फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इस फिल्म में किन्नर का किरदार फिल्म में सुष्मिता का किरदार गणेश से गौरी बनने तक का सफर तय करता है, लेकिन कहानी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. यह एक बदलाव की नई पहल भी करता है और ट्रांसजेंडर्स को उनका जीने का हक भी दिलाता है.

यहां देखिए ट्रेलर

ट्रेलर में हम देखते हैं कि श्रीगौरी सिस्टम को चुनौती देने का फैसला करती है, लेकिन उससे पहले श्रीगौरी किन-किन चुनौतियों और अपमान का सामना करती है वो आपको देखने को मिलेगा. सुष्मिता सेन का काम बेहतरीन है और वो अपनी आंखों से ही बात करती नजर आ रही हैं. खासकर उस दृश्य में जहां वह सर्जरी के बाद अस्पताल में है और बोलती हैं- ‘गौरी आ गई’ यह क्षण इस बात पर प्रकाश डालती है कि क्यों सुष्मिता इस भूमिका के लिए बिल्कुल फिट हैं?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

फैंस को ये ट्रेलर को खूब पसंद आया और लोग सुष्मिता सेन के काम की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा सुष्मिता सेन अद्भुत हैं… मिस यूनिवर्स जीतने से लेकर ताली तक का सफर शानदार रहा. एक अन्य ने टिप्पणी की, केवल वह ही इस भूमिका के साथ न्याय कर सकती है.

ये भी पढ़ें:अपनी महंगी और हैंडलूम साड़ियों का इस तरह रखें ख्‍याल, सालों-साल चमक रहेगी बरकरार

‘ताली’ 15 अगस्त से होगी स्ट्रीम

श्रीगौरी सावंत का जन्म पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था वह सखी चार चौघी ट्रस्ट की संस्थापक हैं. श्रीगौरी 2013 में दायर एमएएलएसए मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक थी और उनके संघर्ष के कारण 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर लोगों को थर्ड जेंडर के रूप में मान्यता दी. वेब शो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव द्वारा निर्देशित है और अर्जुन सिंह बारन और कार्तिक डी निशानदार द्वारा निर्मित है. बता दें कि ताली 15 अगस्त से जीओ सीनेमा पर स्ट्रीम होगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read