Bharat Express

घोसी में हार के बाद राजभर ने बोला अखिलेश पर हमला, कहा- ‘हम ऐसी जगह मारते हैं कि कुछ टूटता-फूटता नहीं…’

ओपी राजभर ने मऊ में विपक्षी दल सपा पर जमकर निशाना साधा. राजभर ने कहा कि घोसी उपचुनाव में हमारी तैयारियों में कुछ कमियां रह गई थीं, अब उनमें सुधार किया जाएगा. सपाइयों को कह दे रहे हैं कि हमसे न टकराएं

OP Rajbhar

ओपी राजभर

UP Politics: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा का उपचुनाव हारने के बाद से ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के निशाने पर हैं. ओम प्रकाश राजभर सुभासपा के प्रमुख हैं और उनका भाजपा से गठबंधन है. भाजपा का उम्मीदवार घोसी विधानसभा का उपचुनाव हार गया. मगर, राजभर चुनाव से पहले तक भाजपा को घोसी में जिताने का दावा कर रहे थे.

उपचुनाव परिणाम आने पर पता चला कि सपा का उम्मीदवार जीत गया है, जिसके बाद सपा के नेताओं और समर्थकों ने राजभर की किरकरी करनी शुरू कर दी. वहीं, हार के बाद पहली बार मंगलवार को मऊ पहुंचे राजभर ने भी सपा पर तीखी टिप्पणियां कीं. राजभर ने कहा, “उनकी दवा हम अच्छे से जानते हैं. जब हम मारते हैं तो टूटता-फूटता नहीं है. ऐसी जगह मारते हैं कि किसी को भी दिखा भी नहीं सकते.” यहां तक कि राजभर ने परमाणु बम का भी जिक्र कर डाला.

Omprakash Rajbhar Security Lapse

उनका इलाज हम अकेले ही करेंगे: राजभर

राजभर ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह अपने ऑफिस में कुछ लोगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.राजभर ने दावा किया कि उनके लोग किसी भी कार्यक्रम में कुछ हरकत करने की फिराक में है. राजभर बोले, “अगर वे ऐसा करते हैं तो कुछ मत करना. केवल उन्हें पकड़ लेना और मेरे हवाले कर देना. क्योंकि हम उनकी दवा अच्छे जानते हैं और उनका इलाज हम अकेले ही करेंगे.”

‘ऐसी जगह मारते हैं किसी को भी दिखा भी नहीं सकते’

राजभर ने कहा, “बिहार में भी अखिलेश ने चार लोगों को भेजा था, वे लोग अभी भी अस्पताल में हैं और बोल नहीं पा रहे हैं.” राजभर बोले कि, अब हम अपनी बात बताएं तो यह है कि जब हम मारते हैं तो कुछ टूटता-फूटता नहीं है और न खून बहता है. हम ऐसी जगह पर मारते हैं कि किसी को भी दिखा भी नहीं सकते हैं.

हम परमाणु बम बना देते हैं

राजभर ने कहा, “वो बम बनाते हैं और हमें धमकी देते हैं…तो हम भी इलेक्ट्रोन, न्यूट्रॉन और प्रोटॉन मिलाकर परमाणु बम बना देते हैं.” इसके बाद राजभर ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगाह किया. राजभर बोले, “किसी की बात पर ध्यान मत दो. कौन क्या कहता है, कहने दो. आप लोग बस अपनी पार्टी और अपने काम पर ध्यान दो. लोकसभा चुनाव-2024 में तन-मन से जुट जाओ और अर्जुन की तरह मछली की आंख पर निशाना साधो”.

यह भी पढ़िए: Azam Khan Income Tax: आजम के घर आयकर​ विभाग की छापेमारी, भड़के सपाध्यक्ष अखिलेश यादव, बोले- “BJP सरकार कमजोर…”

राजभर ने कहा- हम यूपी की सभी 80 सीटों को जीतेंगे

राजभर ने घोसी उपचुनाव के सवाल पर कहा, “घोसी उपचुनाव में जो कमियां रह गई थीं, उनमें सुधार किया जाएगा”. उन्होंने कहा, “लोकसभा में हम एनडीए के साथ मिलकर मुकाबला करेंगे और यूपी की सभी 80 सीट पर जीत हासिल करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read