Bharat Express

SBI MODS : जानिए क्या है SBI की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम, मिलेगा FD वाला ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एसेट्स, ब्रांच और कस्टमर्स की संख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा बैंक है. इसे देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक होने का गौरव प्राप्त है. इस बैंक की स्पेशल मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) को यहां जानिए…

State Bank of India

प्रतीकात्मक तस्वीर

SBI’s Multi Option Deposit Scheme: ब्रांच और कस्टमर्स के लिहाज से देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने FD में सेविंग के लिए एक बढ़िया स्कीम चलाई है. अगर आप FD में सेविंग करना चाहते हैं, लेकिन यह भी चाहते हैं कि इसमें कोई लॉक इन पीरियड ना हो यानी जब चाहें अपना फंड बिना कोई फाइन दिए निकाल सकें. तो एसबीआई (SBI) की स्पेशल मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है.

q5mj371_sbi-clerk-recruitment-2022_625x300_25_September_22

SBI की स्पेशल मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम

भारतीय स्टेट बैंक की स्पेशल मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) के दो बड़े फायदे हैं. पहला, इसमें आपको FD के बराबर का ब्याज मिलता है. दूसरा, इसमें आपका पैसा हमेशा लिक्विड रहता है, यानी आप FD की मैच्योरिटी के पहले भी बिना कोई पेनल्टी दिए पैसा निकाल सकते हैं. इससे आप सेविंग अकाउंट की तरह ATM, चेक या ब्रांच में जाकर पैसे निकाल सकते हैं. यह एक ऐसा टर्म डिपॉजिट है, जिसे आप अपने सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट के साथ लिंक करके ओपन कर सकते हैं.

बची हुई रकम पर FD के जितना ब्याज मिलेगा

खास बात यह है कि इस स्कीम से आप जब चाहें, जितनी राशि चाहें निकाल सकते हैं. साथ ही, इसमें पैसे निकालने की कोई लिमिट भी नहीं है, यानी आप जितनी बार चाहें, पैसा निकाल सकते है. इस स्कीम में आप अपने डिपॉजिट से 1000 रुपए के मल्टीपल यानी 1000, 2000, 5000, 10,000 रुपए की राशि के रूप में पैसे निकाल सकते हैं. निकाली गई राशि के बाद बची हुई रकम पर आपको FD के जितना ब्याज मिलना जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Senior Citizen FD: सीनियर सिटिजंस पाएं एफडी पर ज्यादा ब्याज दर, बैंक इसलिए देते हैं वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज

5 साल तक के लिए जमा कर सकते हैं पैसा

इस स्कीम में आपका पैसा एक साल से लेकर 5 साल तक के लिए जमा किया जा सकता है. इससे मिले ब्याज की रकम पर आपको प्रचलित दर पर टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) देना होगा. एक और अच्छी बात यह है कि इस स्कीम में नॉमिनेशन की फैसिलिटी भी है, यानी आप इस स्कीम के लिए नॉमिनी को जोड़ सकते हैं. हालांकि, इस स्कीम को लेने पर भी आपको सेविंग अकाउंट में ऐवरेज मंथली बैलेंस (AMB) मेंटेन करना जरूरी है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read