Bharat Express

इन घरेलू नुस्खों से दूर हो जाएगी जॉइंट पेन की समस्या, ठंड में अपनाएं ये तरीका

Joint Pain in Winter : 2015 में जर्नल ऑफ रूमेटोलॉजी के एक अध्ययन में पता चला कि ऐसे लोग जिन्हें घुटने, पैर या अन्य जोड़ों के दर्द की समस्या है, जब भी तापमान गिरता है तो उनकी समस्या बढ़ जाती है.

सर्दी में जोड़ों का दर्द क्यों बढ़ जाता है

सर्दी में जोड़ों का दर्द क्यों बढ़ जाता है

Joint Pain in Winter: वैसे तो सर्दियों के मौसम में लोग तरह-तरह के लजीज खाने का आंनद लेते है. कई लोग इस मौसम का मजा लेने के लिए स्नोफॉल देखने के लिए बाहर घूमने जाते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को ठंड के मौसम में घर में रहकर गर्म चाय की चुस्की लेने का आनंद लेते है. यह मौसम एंजॉय करने के लिए बहुत ही बेहतरीन है, लेकिन इस मौसम में लोगों को तरह-तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ता हैं.

इन्हीं समस्याओं में से एक है जोड़ों का दर्द. सर्दियों में अक्सर लोग जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं. इस मौसम में कभी-कभी यह दर्द इतना बढ़ जाता है कि इसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर सर्दियों में जोड़ों के दर्द से रहात पा सकते हैं.

क्यों बढ़ता है जोड़ों का दर्द

जॉइंट फ्ल्यूइड के गाढ़े होने के कारण भी बढ़ता है दर्द

वैज्ञानिको के अनुसार जोड़ों में मौजूद सिनोवियल फ्ल्यूइड जोड़ो में एक ‘शॉक-ऐब्सोर्बेर’ की तरह काम करता है, लेकिन जैसे-जैसे मौसम में गिरावट आती है, वैसे यह फ्ल्यूइड गाढ़ा हो जाता है और इसकी बहने क्षमता खत्म हो जाती है, जिसके कारण जॉइंट हार्ड हो जाते है और इससे जॉइंट पेन का खतरा बढ़ जाता है.

नसों संबंधित समस्याओं से भी हो सकती है परेशानी

जिन लोगों को पहले कभी जोड़ों के दर्द की शिकायत रही हो या कभी छोटी-मोटी चोट लगी हो, उनको नसों के कारण जोड़ों के दर्द की शिकायत हो सकती है. ठंड के मौसम में उन्हें घाव, सूजन या किसी अन्य कारण के चलते उनकी नसें अति संवेदनशील हो सकती हैं. जिसके कारण तापमान गिरने पर जोड़ों के दर्द की शिकायत हो सकती है.

ये भी पढ़ें:एक्सपर्ट से जानें उम्र के अनुसार कितना खाएं ड्राई फ्रूट्स

शारीरिक गतिविधियों में कमी

अक्सर ठंड के दिनों में कई लोग आलस्य के चलते, शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान नहीं देते. जिसके कारण जिन लोगों को पहले से जोड़ों के दर्द की शिकायत होती है, उन्हें और अधिक समस्या होने लगती है. ऐसे में इस समस्या को कम करने के लिए व्यक्ति को व्यायाम करना चाहिए.

जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

स्वस्थ और पौष्टिकता से भरा हुआ भोजन करने से हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है, जिससे जोड़ों के दर्द जैसी समस्याएं भी दूर हो जाती है. इतना ही नहीं फलों, सब्जियों और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे खाद्य पदार्थों से भरपूर भोजन शरीर को ताकतवर और पौष्टिक बनाए रखने के लिए फायदेमंद है. ऐसे में आप अपने मछली, दाल, पनीर, सोया, और दही जैसे प्रोटीन पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते है. इसके साथ ही आमतौर पर अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर खाद्य पदार्थ खत्म करके जोड़ों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read