Bharat Express

‘हार के बाद EVM का मुद्दा उठाना ठीक नहीं..’, दिल्ली में बोले कांग्रेस नेता सिंहदेव; छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने उठाए थे सवाल

Chhattisgarh politics News: छत्तीसगढ़ समेत 3 राज्यों में मिली हार की समीक्षा कांग्रेस आज दिल्ली में कर रही है. हार पर पार्टी के छत्तीसगढ़ नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि EVM का मुद्दा उठाना ठीक नहीं है.

Ts Singh deo Congress

छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता टीएस सिंहदेव और CM भूपेश बघेल

Delhi Congress Meeting: पांच राज्‍यों में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन राज्‍यों को जीत लिया. कांग्रेस सिर्फ एक राज्‍य में बहुमत पा सकी. कांग्रेस की हार होने पर विपक्षी दलों ने चुनावी तंत्र पर भी सवाल उठाए. कई कांग्रेसियों ने ईवीएम से मतदान कराए जाने पर ऐतराज जताया और कहा कि भाजपा ने जरूर कुछ गडबड़ी की है. छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए.

अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक नेता का कहना है कि हार के बाद EVM का मुद्दा उठाना ठीक नहीं है. छत्तीसगढ़ नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, “….हार के बाद ईवीएम का मुद्दा उठाना ठीक नहीं है. हालांकि, मैं ईवीएम के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि मैं देखता हूं कि अधिकांश विकसित देशों में मतपत्रों का उपयोग करके मतदान किया जाता है.”

कांग्रेस की हार स्‍वीकारते हुए टीएस सिंहदेव बोले, “…छत्तीसगढ़ में आदिवासी और शहरी सीटों पर हम पीछे रह गए. हमारा वोट शेयर कम नहीं हुआ है, बल्कि भाजपा का वोट शेयर 14% बढ़ गया है. मेरे से लेकर पोलिंग बूथ एजेंट तक सभी को इन चुनाव परिणाम की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.” सिंहदेव ने ये बातें दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में चुनावी प्रदर्शन की समीक्षा बैठक के उपरांत कहीं.

समीक्षा बैठक में सैलजा, भूपेश, सिंहदेव और बैज हुए शामिल

न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में मिली बड़ी हार के बाद आज दिल्ली में कांग्रेस की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हार की समीक्षा की. छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत भी मौजूद रहे. एक कांग्रेसी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा- फिलहाल संगठन में बदलाव की संभावना नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी में संगठन स्तर पर बदलाव लोकसभा चुनाव के बाद होंगे.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read