सऊदी अरब से कच्चा तेल लेकर मंगलुरु आ रहे पोत में आग, ड्रोन हमले का संदेह
Drone attack On Ship In Sea: अरब महासागर में एक व्यापारिक जहाज पर ड्रोन हमले के बाद आग लगने की खबर आई है. जहाज पर आग लगने की सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल सक्रिय हो गए. भारतीय तटरक्षक बल का जहाज ICGS Vikram पोरबंदर से 217 समुद्री मील दूर घटनास्थल की ओर से रवाना हो गया.
पता चला है कि समुद्र में जिस जहाज पर हमला हुआ, वो सऊदी अरब के एक बंदरगाह से भारत के मैंगलोर बंदरगाह पर आ रहा था. आधे रास्ते में ही पानी के अंदर उस पर अज्ञात हमला हुआ…जिससे उसमें आग लग गई. कुछ समाचार समूहों के मुताबिक, जहाज पर रसायन टैंकर थे. इसके अलावा उस पर आॅयल टैंकर होने की भी सूचना मिली हैं. बताया जा रहा है कि उस जहाज से आखिरी बार सऊदी अरब को फोन किया गया था.
एक अरबियन न्यूज चैनल ने बताया कि अरब सागर में शनिवार शाम को व्यापारिक जहाज MV Chem Pluto में ड्रोन हमले के कारण आग लगी. बहरहाल, आग बुझाई जा चुकी है, लेकिन घटना का असर कामकाज पर पड़ा है. न्यूज एजेंसी एएफपी मुताबिक, ब्रिटिश सेना की यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस और समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने कहा कि व्यापारिक जहाज इजरायल से जुड़ा है और हमले का शक हूती विद्रोहियों पर है. हालांकि इस हमले में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.
Indian Coast Guard ship ICGS Vikram is moving towards a merchant vessel MV Chem Pluto in the Arabian Sea 217 nautical miles off Porbandar cost after it reported a fire incident suspected to be caused by a drone attack. The vessel has crude oil and was going towards Managalore… pic.twitter.com/uVAJzZLsCi
— ANI (@ANI) December 23, 2023
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.