हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन
Jharkhand CM News: आखिरकार हेमंत सोरेन को झारखंड में मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ गया. पिछले काफी दिनों से उनके खिलाफ जमीन घोटाले में ED की जांच पड़ताल चल रही थी. बार-बार समन जारी होने पर भी पेश न होने चलते ED उनकी गिरफ्तारी की कोशिश में थी, आज किसी तरह ED को उनसे पूछताछ का मौका मिला. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने देर शाम में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
हेमंत सोरेन की जगह अब चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे. हेमंत सोरेन के खिलाफ जमीन घोटाले में ED की कार्रवाई चल रही है, जिसके चलते दिनभर उनसे पूछताछ की खबरें आती रहीं. देर शाम उनकी गिरफ्तारी की खबर फैली..हालांकि अब कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन ईडी की पूछताछ के बाद इस्तीफा देने सीधे राजभवन पहुंचे हैं. इसके अलावा महागठबंधन के विधायक भी राज्यपाल से मिलने पहुंच गए हैं. विधायक राजभवन के बाहर खड़े होकर हंगामा करते नजर आए.
हेमंत सोरेन से पूछताछ के चलते झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू कर दी गई थी. सीएम सोरेन से पूछताछ के बाद ईडी की टीम सीएम हाउस से निकलते देखी गई. माना जा रहा है कि अब जल्द ही हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम/JMM) की सांसद महुआ माजी ने अभी रांची में कहा कि हमारे नेता हेमंत सोरेन को ईडी ने कस्टडी में ले लिया. वह अपना इस्तीफा सौंपने के लिए ईडी टीम के साथ राज्यपाल के पास गए…उनके बाद अब चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे. इसके लिए हमारे पास विधायकों का पर्याप्त संख्याबल है.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: JMM MP Mahua Maji says, "The CM is in ED custody. The CM has gone to the Governor with the ED team to submit his resignation… Champai Soren will be the new Chief Minister… We have enough numbers…" pic.twitter.com/Pbumz1cUg0
— ANI (@ANI) January 31, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.