प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Global Business Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों को जमकर कोसा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे कार्यकाल के 10 सालों में इतना काम हुआ है जितना पिछले 70 सालों यानी 7 दशकों में नहीं हुआ.
दुनियाभर से दिल्ली में जुटे दिग्गजों के समक्ष प्रधानमंत्री मोदी बोले- “आप उन (कांग्रेस) के 7 दशकों और हमारे 1 दशक की तुलना कर लीजिए. 2014 तक 7 दशक में करीब 20 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हुआ था. मगर..हमने अपनी सरकार के 10 साल में 40 हजार किलोमीटर से अधिक रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया है.”
पिछले 10 सालों में जबरदस्त काम हुआ- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए बोले, “…मैंने पिछली सरकारों से कहीं ज्यादा तेजी से, कई ज्यादा बड़े स्तर पर काम करना तय किया और आज इसका परिणाम दुनिया देख रही है. कई ऐसे विभाग हैं जिनमें पिछले 10 सालों में जबरदस्त काम हुआ है.”
#WATCH दिल्ली: ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "…मैंने पिछली सरकारों से कहीं ज्यादा तेजी से, कई ज्यादा बड़े स्तर पर काम करना तय किया और आज इसका परिणाम दुनिया देख रही है। कई ऐसे विभाग हैं जिनमें पिछले 10 सालों में इतना काम हुआ है… pic.twitter.com/fr9s0Xklh9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
10 साल में भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले
पीएम मोदी बोले, ”पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले. इससे पता चलता है कि हमारी सरकार की नीतियां सही हैं और हमारी दिशा सही है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हम देश की गरीबी को कम करेंगे और भारत को विकसित देश बनाएंगे.’ उन्होंने कहा कि हमारा सुशासन मॉडल एक साथ दो धाराओं पर आगे बढ़ रहा है. एक तरफ, हम 20वीं सदी से विरासत में मिली चुनौतियों का भी समाधान कर रहे हैं. दूसरी तरफ, हम 21वीं सदी की आकांक्षाओं को पूरा करने में भी लगे हुए हैं.”
#WATCH | PM Modi says, " In the last 10 years, 25 crore people escaped poverty. This shows that the policies of our govt are right and our direction is right. By moving in this direction, we will reduce the poverty of the country and will make it developed. Our governance model… pic.twitter.com/piO1tdGjgJ
— ANI (@ANI) February 9, 2024
‘ग्लोबल बिज़नेस समिट की थीम अपने आप में बहुत अहम’
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 को संबोधित करते हुए कहा, “ग्लोबल बिज़नेस समिट की टीम ने इस बार समिट की जो थीम रखी है, वो अपने आप में बहुत अहम है. विघटन, विकास और विविधीकरण…आज के दौर में ये बहुत ही चर्चित शब्द हैं और विघटन, विकास और विविधीकरण की इस चर्चा में हर कोई इस बात पर सहमत है कि ये भारत का समय है.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.