भाजपा नेता शहज़ाद पूनावाला और केजरीवाल
Aam aadmi party Vs Congress: आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब और चंडीगढ़ में अपने उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा कर दी है. AAP के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में ये ऐलान किया. केजरीवाल ने साफ कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक, कुल मिलाकर 14 उम्मीदवार हम खड़े करेंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इस महीने के अंत तक हम पंजाब से अपने सभी 13 और चंडीगढ़ से 14वें उम्मीदवार की घोषणा कर देंगे.” मान ने यह बात अमलोह में घर-घर राशन योजना का शुभारंभ करने के उपरांत कही. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अमलोह में घर-घर राशन योजना का शुभारंभ किया था.
‘आपने विधानसभा चुनाव में हमें 92 सीटें देकर इतिहास रचा था’
केजरीवाल ने पंजाब में आमजन को संबोधित करते हुए कहा, ”दो साल पहले आपने हमें आशीर्वाद दिया था. आपने (विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं. ऐसा करके आपने पंजाब में इतिहास रचा. मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं. दो महीने में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक, कुल मिलाकर 14 सीटें हैं. अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. आपको इन सभी 14 सीटों पर AAP को बहुमत के साथ जीत दिलानी है.”
यह भी पढ़िए: ‘लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA…’ गृह मंत्री अमित शाह बोले- मुस्लिम भाइयों को गुमराह कर रहा विपक्ष
INDI गठबंधन का ढांचा लगातार गिरते जा रहा- शहजाद पूनावाला
केजरीवाल का बयान आने के बाद दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी. पूनावाला ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए दिल्ली में कहा, “यह INDI गठबंधन को एक और ज़ख्म दिया गया है. अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा कर दी है कि पंजाब की 13 सीटें और चंडीगढ़ की सीट पर AAP अकेली लड़ेगी. इसका मतलब INDI गठबंधन वहां पर चुनाव नहीं लड़ेगा…? कांग्रेस के गठबंधन का ढांचा लगातार गिरते जा रहा है.” उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन का यही ढांचा है ‘नो मिशन नो विजन’ सिर्फ कमीशन, भ्रष्टाचार.