पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक टेबल पर किया लंच (फोटो ट्विटर)
PM Modi And Mallikarjun kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में भारत की आजादी को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद संसद में जोरदार हंगामा हो गया. बीजेपी की तरफ से उनके एक बयान की कड़ी निंदा की थी. इसके साथ ही उनसे मांफी मांगने की बात भी कही थी. लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांफी मांगने से मना कर दिया था. जिसके बाद मंगलवार को एक तस्वीर सामने आई. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे एक साथ में लंच करते नजर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सांसदों के लिए मोटा अनाज से तैयार लंच प्रोग्राम को होस्ट किया. इस लंच समारोह में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के साथ लंच किया. इस दौरान पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य कई सांसद मौजूद रहे.
अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 समारोह में सभी ने एकसाथ किया लंच
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से ‘कुत्ते’ वाले बयान के बाद इस तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. सोशल मीडिया पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की एक साथ लंच की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. लोग इस पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 समारोह में कृषि और किसान कल्याण विभाग के तरफ से संसद में ये लंच आयोजित किया गया था. इस लंच में मुख्य रूप से बाजरे के व्यंजन परोसे गए.
स्पेशल लंच में रागी डोसा, रागी रोटी, नारियल चटनी, कालू हुली, चटनी पाउडर समेत अन्य डिश परोसी गईं. रागी डोसा जैसे रागी व्यंजन बनाने के लिए कर्नाटक से विशेष रसोइयों को बुलाया गया था. खान-पान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को रागी, ज्वार और बाजरा से तैयार भोजन परोसा गया.
लंच समारोह में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता शामिल हुए. जिसमें पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक ही मेज पर भोजन करते हुए नज़र आए. इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खाने की मेज पर व्यंजनों को लुत्फ उठाते हुए दिखे. सभी नेताओं के बीच इस दौरान खूब ठहाके लगे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.