Bharat Express

Bride Sweeping Bedroom: सास ने नई नवेली दुल्हन को दिया ऐसा सरप्राइज, सुबह उठते ही हैरान रह गई बहू

Newlywed surprised: सास ने नई नवेली दुल्हन को दिया सरप्राइज, जिसे देखकर दुल्हन दंग रह गई.

new-bride

सांकेतिक फोटो

Bride Sweeping Bedroom: देश दुनिया में शादी को लेकर अलग-अलग धर्मों में अलग-अलग रस्में निभाई जाती है. कई ऐसे धर्म में शादी के रस्में थोड़ी अजीबों गरीब होती है. ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है. जहां शादी के दो दिन बाद ही सास ने बहु को कहा सुबह जल्दी उठकर कमरे में झाड़ू लगाना है. जब दुल्हन सुबह उठकर कमरे में झाड़ू लगाने के लिए गई तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई. सुबह उठकर जब दुल्हन कमरे में झाड़ू लगाने के लिए गई तो फर्श में पैसे ही पैसे बिखरे पड़े थे.

सास ने बिखेरे पैसे

दरअसल, यह पूरा मामला चीन के शेडोंग प्रांत का बताया जा रहा है. यहां जू सरनेम वाली एक दुल्हन जब शादी के दो दिन बाद अपने कमरे की सफाई करने के लिए गई तो उसे जमीन पर ढेर सारे पैसे मिले थे. जिसे देखकर वह दंग रह गई इन पैसों को उसकी सास ने ही फर्श पर बिखेरा था.

ये भी पढ़ें- Dubai: लॉटरी के एक टिकट ने बदल दी किस्मत, दुबई में टैक्सी चलाने वाला भारतीय बना करोड़पति, 33 करोड़ का जैकपॉट आया हाथ

उसकी सास ने बताया कि ये शादी की एक पारंपरिक रस्म होती है. मिली जानकारी के मुताबिक जू को उसकी सास ने ही जल्दी उठकर अपने बेडरूम में झाडू लगाने के लिए कहा था. जब जू सुबह उठी और कमरे की सफाई करना शुरू किया तो उसे कई सारे नोट फर्श पर बिखरे हुए मिले इन पैसों को देखकर जू दंग रह गई.

वीडियो हुआ वायरल

जू की सास ने उसे बताया कि नोट Sao Fu नामक एक पारंपरिक प्रथा के जरिए कमरे में बिखेरे गए थे. इस रस्म के मुताबिक दुल्हन को शादी के तीसरे दिन नए घर में झाडू लगाना होता है और पैसे बटोरने पड़ते है. बता दें कि ये रस्म करने से घर में बरकत होती है.

इस रस्म पर जू ने कहा कि झाड़ू लगाने से पहले मैंने अपने पति को उठाया और उनसे वीडियो बनाने के लिए कहा था. जिसके बाद इस वीडियो को चीनी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. अब ये वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप इस विडियो में सुन सकते है कि झाड़ू लगाते समय जू ने मजाक में कहा-मैंने पहले कभी फर्श को इतना साफ नहीं किया. वहीं अब इस वीडियो को 40 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read