Bharat Express

Delhi Car Accident: कंझावला कांड में आया सनसनीखेज मोड़, स्कूटी पर सवार थी दो लड़कियां, घायल होने के बाद भाग निकली थी दोस्त

Delhi Car Accident: पुलिस ने जब मृतक अंजलि का रूट ट्रेस किया तो उन्हे पता चला कि लड़की उस रात स्कूटी पर अकेले नहीं थी उसके साथ एक और लड़की मौजूद थी.

Delhi Car Accident UPdate

दिल्ली कार हादसे ने सनसनीखेज मोड़ (फोटो ANI)

Delhi Car Accident: राजधानी दिल्ली में लड़की को घसीटे जाने वाली खौफनाक घटना में सनसनीखेज मोड़ सामने आया है. दिल्ली पुलिस की जांच में अब इसकी परतें खुलना शुरू हो चुकी हैं. पुलिस ने जब मृतक अंजलि का रूट ट्रेस किया तो उन्हे पता चला कि लड़की उस रात स्कूटी पर अकेले नहीं थी, उसके साथ एक और लड़की मौजूद थी. जिसके बाद पुलिस ने उस लड़की की तलाश शुरू की और उसे ढूंढ निकाला. पुलिस को उसकी दोस्त ने बताया कि ये एक हादसा ही था. आज (मंगलवार) को उसका (लड़की की दोस्त) बयान दर्ज किया जाएगा. वहीं पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों लड़कियां उस रात दिल्ली के ही एक होटल में मौजूद थीं.

अंजली (मृतका) और उसकी दोस्त न्यू ईयर के दिन हादसे से पहले अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी करने गई थीं. इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने न्यू ईयर पार्टी में शामिल सभी दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक लड़की (मृतका) की दोस्त ने पुलिस को बताया है कि रविवार रात को स्‍कूटी की टक्‍कर ग्रे कलर की बलेनो से हुई जिसमें पांच युवक सवार थे. पांचों शराब के नशे में धुत थे.

हादसे के समय स्कूटी पर सवार थी दोनों लड़कियां

लड़की जब अपनी दोस्त के साथ जा रही थी. उसी दौरान ये हादसा हुआ. एक्सीडेंट के दौरान दूसरी लड़की को थोड़ी चोटें आईं और वह डरकर घटनास्थल से भागकर अपने घर चली गई. जब हादसा हुआ तो दूसरी लड़की कार के सामने गिरी और गाड़ी उसपर चढ़ गई. तभी अंजली (मृतका) की टांगे गाड़ी के एक्सेल में फंस गई थीं जिसके बाद कार मैं बैठे आरोपी अंजलि को 12 किमी तक घसीटते रहे.

इस बीच, होटल मैनेजर का बयान आया है, जिसमें उसने बताया, “वो दोनों बहस कर रही थीं तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं। नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं.”

ये भी पढ़ें- Delhi Sultanpuri Accident: लड़की से दरिंदगी मामले में एक और खुलासा, लड़कों ने किराए पर ली थी कार, FIR में खुलासा

CCTV में दिखी लड़की की दोस्त

वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कई सीसीटीवी (CCTV) फुटेज चेक किए है. जिसमें कार और लड़कियों की मूवमेंट्स भी दिखाई दे रही है. जिससे इस बात का खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फुटेज में लड़की रात 1.52 बजे स्‍कूटी पर दिख रही है. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी दूसरे कैरिज-वे पर होने की वजह से दो-दो पुलिस बैरिकेड्स से बच गए.

गाड़ी की रफ्तार लगातार 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रही. अपने कैरिज-वे पर पिकेट से ठीक पहले उन्‍होंने यू-टर्न लिया. वहीं उन पांचों लड़कों में से एक दीपक नाम के शख्स को उस इलाके के सभी रास्ते मालूम थे और वह खुद ही कार चला रहा था. हादसे के बाद वो करीब 90 मिनट तक ऐसे ही कार चलाता रहा.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read