Bharat Express

Neema Paul ने गाया सॉन्ग तो बैकग्राउंड म्यूजिक देते हुए नजर आए Kili Paul, देखें VIDEO

Kili Paul Neema Paul: किली पॉल और नीमा पॉल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं. भाई-बहन की ये जोड़ी सोशल मीडिया के फेमस चेहरे हैं. दोनों ही अक्सर बॉलीवुड या ट्रेडिंग सॉन्ग्स अपनी रील्स शेयर करते रहते हैं.

Kili Paul Neema Paul

किली पॉल और नीमा पॉल (फोटो)

Kili Paul Neema Paul Video: तंजानिया के कंटेंट क्रिएटर किली पॉल (Kili Paul) और नीमा पॉल ( Neema Paul) सोशल मीडिया स्टार हैं. ये दोनों भाई-बहन की जोड़ी अक्सर बॉलीवुड सॉन्ग्स पर या कुछ ट्रेंडिंग गानों पर लिप-सिंक के साथ अपने अमेजिंग डांस स्टाइल की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी  पसंद भी करते हैं और उनकी हर रील का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. इस बार नीमा पॉल ने जहां अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाया तो वहीं उनके भाई किली उनके बैकग्राउंड म्यूजिशियन बने नजर आए.

ये भी पढ़ें-Indian Idol 13: कभी नहीं सोचा था ‘चुरा लिया है’ सॉन्ग सदाबहार बन जाएगा- बोलीं जीनत अमान

नीमा पॉल ने गाया सॉन्ग

बता दें कि किली और नीमा पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें नीमा एक गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. नीमा हिंदी में गाती हैं, “रिप्लाई नहीं करते, बड़े शाय हो क्या, हम्म हम्म हम्म करते हो गाय हो क्या.” वहीं किली पॉल अपनी बहन के पीछे खड़े होकर उनके इस गाने पर बैकग्राउंड म्यूजिक देते हुए नजर आ रहे हैं. भाई-बहन की इस वीडियो को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Amitabh Bachchan: ट्विटर पर ‘मिस्टेक’ के लिए अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, यूजर्स बोले- ऐसे नहीं चलेगा सर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

ये भी पढ़ें-Avantika Malik: इमरान खान की वाइफ अवंतिका मलिक की लाइफ में हुई किसकी एंट्री? वायरल पोस्ट के बाद चर्चा शुरू

कौन हैं किली पॉल और नीमा पॉल 

बता दें कि किली पॉल और नीमा पॉल  हमेशा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. भाई-बहन की ये जोड़ी तंजानिया की रहने वाली हैं. दोनों ने बॉलीवुड गानों पर डांस और लिपसिंक करके पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. पिछले दिनों किली पॉल कई टीवी शो पर भी नजर आए थे. झलक दिखला जा 10 के सेट पर किली पॉल ने माधुरी दीक्षित के साथ ‘चने के खेत में’ सॉन्ग पर डांस भी किया था. किली पॉल और उनकी बहन नीमा की काफी फैन फॉलोइंग भी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read