Weather Update: अब देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान बढ़ रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 18 से 21 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं कल कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan) समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में आज यानी 17 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली में हल्का कोहरा भी रह सकता है. आने वाले दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं, 19-20 फरवरी को दिल्ली में हल्के बादल छा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Sansad Khel Mahakumbh: बीजेपी सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी का जताया आभार, बोले- आपके शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में सुबह के समय कोहरा देखा जा सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, यहां सुबह कोहरा भी रह सकता है। वहीं कानपुर में तापमान 14 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. संगम नगरी प्रयागराज में भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. वाराणसी में तापमान 14 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी दिन के समय चलने वाली तेज हवाएं थोड़ी सर्दी बढ़ा सकती हैं.
बारिश-बर्फ अपडेट
जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, पूर्वी असम और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा, देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात के तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है.