Bharat Express

Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड की शिकार हुईं एक्ट्रेस श्वेता मेमन, मैसेज के जरिए हुई लाखों की ठगी

Shweta Menon: अभिनेत्री श्वेता मेमन ने बताया कि “उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक मैसेज आया. मेसैज में लिखा गया था आपका बैंक एकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है.”

mumbai cyber fraud

अभिनेत्री श्वेता मेमन साइवर फ्रॉड का शिकार

Cyber Fraud in Mumbai: मुंबई में बीते 1 हफ्ते के अंदर केवाईसी (KYC) अपडेट करने के नाम पर एक ही बैंक के करीब 50 ग्राहकों के साथ साइबर ठगी की गई है. इस ठगी की लिस्ट में फ़िल्म अभिनेत्री श्वेता मेमन का नाम भी शामिल है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक 40 से ज्यादा FIR दर्ज किया है. साइबर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि, कुछ लोग KYC अपडेट करने के नाम पर बैंक के ग्राहकों से लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

अगर किसी व्यक्ति के मोबाइल पर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कोई मैसेज या लिंक आता है तो उस पर क्लिक ना करे इस बात की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने में दें. ताकि साइबर ठगी से संबंधित व्यक्ति को बचाया जा सके.

मोबाइल पर अज्ञात नंबर से आया था मैसेज

इस मामले पर अभिनेत्री श्वेता मेमन ने बताया कि, बीते गुरुवार के दिन उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक मैसेज आया. मेसैज में लिखा गया था आपका बैंक एकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. अपना पेन कार्ड अपडेट करने के लिए मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करके जब पैन कार्ड का डिटेल भरा गया उसके बाद नेट बैंकिंग वाला पेज ओपन हो गया. कुछ देर बाद मोबाइल पर एक ओटीपी वाला मेसैज मिला और उसके कुछ मिनटों बाद मेरे मोबाइल से 57 हजार रुपए निकाले जा चुके थे. मैंने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस में दी है. मामला दर्ज करवाया है. पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-   IND vs AUS: पीएम मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी, अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलियाई PM के साथ टेस्ट मैच देखने पहुंचे

बढ़ते साइबर ठगी के मामलों पर उप मुख्यमंत्री ने जतायी चिंता

राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मुंबई में बढ़ते साइबर ठगी के मामलों को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई में 2022 में, उससे पिछले साल के मुकाबले साइबर अपराध मामलों में 70 प्रतिशत वृद्धि हुई है. फडणवीस ने राज्य विधान परिषद में, MLC विजय (भाई) गिरकर के एक सवाल के जवाब में कहा कि नवंबर 2022 तक एक साल की अवधि में मुंबई में साइबर धोखाधड़ी के कम से कम 4,286 मामले दर्ज किए गए. अब साइबर पोलिस इनपर नकेल कसने में पूरी तरीके से जुट चुकी है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read